नॉटिंघम: एशेज-2013 श्रृंखला के अंतर्गत आज इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 14 रनों से हरा दिया है. मैच काफी रोमांचक रहा. टेस्ट मैच के पांचवें दिन आज जीत के लिए आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 311 रनों की जरूरत थी. इस लक्ष्य का पीछा करते हुये आस्ट्रेलिया की टीम 296 रन पर आउट हो गई. इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन (71) तथा जेम्स पैटिंसन (25) के बीच 10वें विकेट के लिए हुई 65 रनों की साझेदारी ने मैच को बेहद रोमांचक बना दिया.मैच के पांचवें दिन आस्ट्रेलिया ने जब अपने चौथे दिन के स्कोर छह विकेट पर 174 रन से आगे खेलना शुरू किया तो उसे जीत के लिए अभी भी 137 रनों की दरकार थी. हैडिन के साथ पहली पारी के हीरो एस्टन अगर ने चौथे दिन के खेल को आगे बढ़ाते हुए पांचवें दिन सधी हुई शुरुआत की. हैडिन के साथ आस्ट्रेलिया के स्कोर में 33 रनों का इजाफा करने के बाद एक बार फिर से क्रीज पर जमते से लग रहे अगर (14) एंडरसन की गेंद पर स्लिप पर खड़े कप्तान एलिस्टर कुक के हाथों लपके गए.
इसके बाद एंडरसन ने मिशेल स्टार्क (1) तथा पीटर सीडल (11) को भी जल्दी-जल्दी कुक के हाथों कैच आउट करवा दिया. 231 के स्कोर पर सीडल के जाने के बाद आस्ट्रेलिया के लिए मैच बेहद कठिन हो गया. आस्ट्रेलिया के हाथ में सिर्फ एक विकेट बचा और उसे जीत के लिए 80 रन चाहिए थे, लेकिन 10वें विकेट के लिए हैडिन और पैटिंसन के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी ने मैच को बेहद रोमांचक मोड़ पर ला दिया. हैडिन के मैट प्रायर द्वारा लपके जाने के साथ ही जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड को जीत दिला दी. एंडरसन ने दूसरी पारी में भी पांच विकेट चटकाए. एंडरसन ने मैच में कुल दस विकेट हासिल किए. ग्रीम स्वान तथा स्टुअर्ट ब्रॉड को दो-दो विकेट मिले.
आस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में शेन वॉटसन (46) और क्रिस रोजर्स (52) के माध्यम से अच्छी शुरुआत की लेकिन आगे के बल्लेबाज अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं कर सके. या फिर यह कहा जा सकता है कि इंग्लिश गेंदबाज घरेलू हालात का फायदा उठाकर उन पर हावी रहे. वॉटसन और रोजर्स ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े. वॉटसन का विकेट 84 के कुल योग पर गिरा. वॉटसन ने 74 गेंदों पर आठ चौके लगाए. 111 के कुल योग पर एड कोवान (14) का विकेट गिरा और फिर 124 के कुल योग पर रोजर्स पवेलियन लौट गए.
अम्पायर कुमार धर्मसेना ने इस अपील को नकार दिया था लेकिन रिव्यू के बाद इंग्लैंड को छठी सफलता मिली. इससे पहले, इंग्लैंड की दूसरी पारी 149.5 ओवरों में 375 रनों पर सिमट गई थी. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 215 रन बनाए थे जबकि आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 280 रन बनाकर 65 रनों की बढ़त हासिल की थी. इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाकर 261 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. इयान बेल 95 रनों पर नाबाद लौटे थे जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने 47 रन बनाए थे.
चौथे दिन बेल ने अपना शतक पूरा किया और फिर ब्रॉड ने अर्धशतक पूरा किया. ब्रॉड 356 रनों के कुल योग पर आउट हुए जबकि बेल अपने करियर का 18वां शतक पूरा करने के बाद 371 रनों के कुल योग पर पवेलियन लौटे. दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी हुई. बेल ने 267 गेंदों पर 15 चौके लगाए जबकि ब्राड ने 148 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए.