25.1 C
Ranchi

RSS Feeds

क्या आप हर वक्त खबरों से अपडेट रहना चाहते हैं? तो आपके लिए खुशखबरी है, अब आप प्रभात खबर डॉट कॉम की खबर न्यूज फीड के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं है, बस आप RSS फीड के जरिये खबरों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. RSS फीड यानी रियली सिंपल सिंडिकेशन. यह खबरों को शेयर करने का जरिया है. RSS फीड एक्सएमएल पर आधारित होता है, जिसके जरिये किसी वेबसाइट का डाटा शेयर किया जा सकता है. लेकिन RSS फीड के जरिये पूरी खबर शेयर नहीं की जा सकती है और ना ही उसमें किसी तरह की एडिटिंग संभव है. RSS फीड उन लोगों की उपलब्ध करायी जाती है, जो इसकी रिक्वेस्ट करते हैं.

RSS फीड के जरिये इसके ग्राहक वेबसाइट पर प्रकाशित होने वाली खबरों की जानकारी संक्षिप्त रूप में प्राप्त कर सकते हैं. उन्हें यह जानकारी भी मिल सकती है कि कोई खबर, लेख या वीडियो वेबसाइट पर कब पब्लिश हुआ. RSS फीड के जरिये ग्राहक नयी खबरों से अपडेट रह सकते हैं. अब प्रभात खबर डॉट कॉम भी RSS फीड प्रदान कर रहा है . इस फीड्स के जरिये इसके ग्राहक वेबसाइट की खबरों से अपडेट रहेंगे. RSS फीड के जरिये खबरों की जो जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी वो प्रभात खबर की वेबसाइट में प्रकाशित खबरों का हिस्सा होगी.

ऐप पर पढें