38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Navratri Song List: चलो बुलावा आया है से लेकर प्यार सजा है तेरा द्वार भवानी तक..देखें एक से बढ़कर एक 10 नवरात्रि स्पेशल गीत

Navratri Song List, Chaitra Navratri 2021: नवरात्रि शुरू होते ही हर कोई मां की भक्ति मे रम जाता है.ऐसे मे नवरात्रि की बात हो और मातारानी के भजनों की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. इनमे से कुछ गीत ऐसे है जिसने सालों से भक्तों के दिलों मे अपनी जगह बनाई है तो कुछ ऐसे है जिसने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया. ऐसे मे हम मातारानी के भजनों का पूरा कलेक्शन लेकर आए है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के सुन सकते.

Navratri Song List, Chaitra Navratri 2021: नवरात्रि शुरू होते ही हर कोई मां की भक्ति मे रम जाता है.ऐसे मे नवरात्रि की बात हो और मातारानी के भजनों की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. इनमे से कुछ गीत ऐसे है जिसने सालों से भक्तों के दिलों मे अपनी जगह बनाई है तो कुछ ऐसे है जिसने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया. ऐसे मे हम मातारानी के भजनों का पूरा कलेक्शन लेकर आए है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के सुन सकते.

ओ आए तेरे भवन :अनुराधा पौडवाल और सोनू निगम की आवाज मे गया यह नवरात्रि भजन आपको माता की भक्ति में लीन कर देगा. इसके लीरिक्स भरत आचार्य ने लिखी है.

आते है हर साल नवरात्रे :लखबीर सिंह लक्खा की आवाज मे ये गाना सुरिंदर कोहली ने लिखा है. पंजाबी टोन मे गाया ये ट्रेडीशनल सॉन्ग किसी का भी मन मोह लेता.

भेजा है बुलावा : अगर नवरात्रि की बात की जाए और इस गाने का जिक्र न हो तो नवरात्रि अधूरी सी लगती. ममता का मंदिर एलबम का यह भजन आज भी लोगों के मनपसंद गानों में से एक है.

आ माँ आ तुझे :बाबला मेहता की आवज मे ये गाना भक्तों द्वारा माता को याद किये जाने पर बनाया एक गीत है. ममता का मंदिर एलबम से लिया ये गाना लयालपुरी के द्वारा लिखा गया है.

प्यार सजा है तेरा द्वार भवानी: लखबीर सिंह लक्खा ने इस गीत को नवरात्रि को ध्यान मे रखते हुए बनाया है. इसमे माता के भव्य पंडाल से लेकर भक्तों की लगने वाली कतार तक का जिक्र है.

https://youtu.be/NhzF18J9DWY

मै परदेसी हूँ पहली बार आया हूँ : माता का ये गाना लोगों मे काफी फेमस है. इसमे कैसे एक व्यक्ति पहली बार देवी दर्शन के लिए माता के दरबार फूचट है और कुछ समझ नहीं आने पर कैसे माँ एक छोटी लड़की के रूप मे उसके सामने आकर उसकी मदद करती,इसे बहुत ही सुंदर से दिखाया गया है.

चलो बुलावा आया है: फिल्म अवतार का ये गाना 1983 में रिलीज हुआ था और तब से लेकर आज तक ये लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता रहा है. इस गाने को महेंद्र कपूर,आशा भोसले और नरेंद्र चंचल ने गाया है.

सुनो सुनो एक कहानी सुनो: ममता का मंदिर एलबम का ये गाना विपिन सचदेवा की आवाज मे गाया गया है. इस गाने को लोगों द्वारा इतना पसंद किया गया कि आज भी हर नवरात्रि इस गाने के बिना अधूरा सा लगता.

मैया पाँव पैजनिया : शहनाज़ अख्तर की आवाज में ये छत्तीसगढ की लोकल डिवोशनल सॉन्ग है. रिलीज के समय से ही इसे न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि झारखंड,बिहार और उतर प्रदेश मे काफी पसंद किया गया.

बारिशों की छम छम में: मातारानी का ये गाना उनके भक्तों द्वारा खूब पसंद किया जाता रहा है. इस गाने मे बारिश के दौरान माता के भव्य दरबार का बहुत ही सुंदर रूप देखने को मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें