Shani Vakri 2021: आज से शनि की उल्टी चाल, Shani Ki Sade Sati Aur Dhaiya से प्रभावित लोग रहें सावधान, मेष, तुला, धनु, मकर, कुंभ समेत इनकी बढ़ेंगी परेशानियां

Saturn Retrograde 2021 Effects, Shani Ke Vakri Hone Ka Prabhav: शनि को न्याय के देवता के साथ-साथ को क्रूर ग्रह भी माना गया है. ऐसी मान्यता है कि यह अपने आप के कर्मों के अनुसार फल देते हैं. इस साल 23 मई, रविवार को अपनी उल्टी चाल चलने वाले हैं. अर्थात अपनी ही मकर राशि में वे वक्री चाल चलेंगे. जहां 11 अक्टूबर तक उसी अवस्था में रहेंगे. इस दौरान शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से परेशान लोगों की परेशानियां और बढ़ सकती है. यही नहीं मंगल ग्रह शनि का घोर विरोधी माना गया है. ऐसे में मेष और वृश्चिक राशि जिनके स्वामी मंगल है उनके लिए भी समय कष्टकारी रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2021 5:31 AM

Saturn Retrograde 2021 Effects, Shani Ke Vakri Hone Ka Prabhav: शनि को न्याय के देवता के साथ-साथ को क्रूर ग्रह भी माना गया है. ऐसी मान्यता है कि यह अपने आप के कर्मों के अनुसार फल देते हैं. इस साल 23 मई, रविवार को अपनी उल्टी चाल चलने वाले हैं. अर्थात अपनी ही मकर राशि में वे वक्री चाल चलेंगे. जहां 11 अक्टूबर तक उसी अवस्था में रहेंगे. इस दौरान शनि की साढ़ेसाती (Shani Sade Sati) और ढैय्या (Shani Dhaiya) से परेशान लोगों की परेशानियां और बढ़ सकती है. यही नहीं मंगल ग्रह (Mangal Grah) शनि का घोर विरोधी माना गया है. ऐसे में मेष और वृश्चिक राशि जिनके स्वामी मंगल है उनके लिए भी समय कष्टकारी रहेगा.

किन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है

शनि की साढ़ेसाती धनु, मकर व कुंभ राशि के जातकों पर चल रही है. जबकि, मिथुन व तुला राशि वालों पर शनि की ढैया का प्रभाव जारी है.

मंगल ग्रह स्वामी वाले राशि
मेष राशि

मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह माने गए. ऐसे में शनि के वक्री होने से इनकी कठिनाइयां बढ़ सकती है. इस दौरान घर में कलह का माहौल रह सकता है. पारिवारिक वाद-विवाद भी बढ़ेगा. साथ ही साथ आय होंगे तो फिजूल खर्चे भी बढ़ जाएंगे. इस दौरान स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. जॉब करियर में भी कोई बड़ी भूल करने से परहेज करें.

उपाय: हर शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के स्वामी भी मंगल ग्रह माने गए हैं. ऐसे में इन राशि वालों पर भी शनि के वक्री होने का खतरा मंडरा रहा है. घर में इनके भी माहौल खराब रह सकता है. किसी बात को तूल देकर कोई आपको बदनाम करने की कोशिश कर सकता है. पैसों के लेनदेन के मामले में इस दौरान सावधान रहने की जरूरत होगी. परिवार के किसी सदस्य की तबीयत खराब हो सकती है. घर में कोई अप्रिय घटना का संकेत भी है.

उपाय: अधूरे ज्ञान वाले लोगों से बहस करने से बचें. हर शनिवार हनुमान जी की पूजा करें.

शनि की साढ़ेसाती वाले राशि पर वक्री होने का प्रभाव
धनु राशि

शनि आपकी कुंडली में दूसरे भाव में वक्री होंगे. साथ ही साथ धनु राशि वालों पर साढ़ेसाती भी चल रही है. ऐसे में इन्हें विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है. कार्यक्षेत्र या व्यापार में कोई बड़ा फैसला लेने से परहेज करें. धन संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है. फिजूल खर्च भी बढ़ सकते है. कोई नया कार्य आरंभ करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है. सेहत को लेकर लापरवाही न करें. रूके कार्यों में और विलंब हो सकता है.

उपाय: महिलाएं बाएं और पुरुष दाएं हाथ में रक्षा सूत्र पहने. हर शनिवार शनि मंदिर जाकर दीपक जलाएं व तिल अर्पित करें.

मकर राशि

मकर राशि वालों पर भी शनि की साढ़ेसाती चल रही है. शनि जब वक्री होंगे तो मकर राशि वालों को ही सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी राशि में शनि विराजमान है. इस दौरान किसी वाद-विवाद का शिकार हो सकते है. जॉब में परेशानियां बढ़ेंगी. व्यापार में हानि होने की संभावना है. परिवार के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते हैं.

उपाय: हर शनिवार शनि चालिसा पाठ करें.

कुंभ राशि

कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण चल रहा है. ऐसे में शनि के वक्री होने से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. यात्राएं करने से इस दौरान बचें. किसी करीबी से संबंध बिगड़ने की संभावना है. व्यापार के विस्तार की न सोचें. आर्थिक रूप से खुद को कमजोर महसूस कर सकते हैं. जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है. घर में कलह की स्थिति बनी रहेगी.

उपाय: शनि को प्रिय चीजों का शनिवार को दान करें. विधिपूर्वक उनकी पूजा करें.

शनि की ढैय्या वाले राशि पर वक्री होने का प्रभाव
तुला राशि

शनि की ढैय्या से तुला राशि के जातक पहले ही परेशान है. इस दौरान बच्चों को लेकर चिंताएं बढ़ सकती है. पैसे निवेश करने से बचें. लेन-देन के मामलों में सतर्क रहें. सेहत के लिहाज से समय ठीक नहीं होगा. धन का स्रोत का अभाव रहेगा. व्यापार में हानि हो सकती है.

उपाय: लक्ष्मी स्रोत का पाठ करें. हरी यह नीली रंग की बोतल से पानी पिएं.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों पर भी शनि की ढैय्या चल रही है. ऐसे में दांपत्य जीवन में मनमुटाव बढ़ेगा. बड़ों का अनादर करने की भूल न करें. रूके हुए कार्य में और विलंब हो सकता है. कार्यक्षेत्र में कठोर फैसले लेने से बचें. सीनियर व बॉस से संबंध अच्छे बना कर रखें. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ेंगी. नशे का सेवन न करें.

उपाय: हर शनिवार शनि के प्रिय वस्तुओं का दान करें.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version