33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Ram Navami Bengal: बीरभूम और बर्दवान में रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, यहां देखें Photos और Video

Ram Navami Bengal: पूर्व बर्दवान जिले में भी बर्दवान समेत जिले के अन्य क्षेत्रों में जगह-जगह राम नवमी पर विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. तस्वीरें और वीडियो यहां देखें.

पानागढ़/बीरभूम/बर्दवान: रामनवमी के दिन रविवार को बीरभूम जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से गाजे-बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. बीरभूम में हिंदू जागरण मंच द्वारा कदिनघा अंचल में विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. वहीं, पूर्व बर्दवान जिले में भी बर्दवान समेत जिले के अन्य क्षेत्रों में जगह-जगह राम नवमी पर विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. तस्वीरें और वीडियो यहां देखें.

Undefined
Ram navami bengal: बीरभूम और बर्दवान में रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, यहां देखें photos और video 6

पश्चिम बर्दवान जिला के पानागढ़ बाजार में रविवार को रामनवमी की विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में भाजपा, सीपीएम, तृणमूल तथा कांग्रेस आई समेत अन्य राजनीतिक दलों के नेता, कार्यकर्ता व समर्थक के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं व धार्मिक कमेटियों के लोग शामिल हुए. विभिन्न झांकियां निकाली गयी. विभिन्न क्षेत्रों से आये जुलूस मुख्य शोभायात्रा में शामिल हो गये. जय श्रीराम के जयघोष से वातावरण गूंजता रहा.

Undefined
Ram navami bengal: बीरभूम और बर्दवान में रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, यहां देखें photos और video 7

पानागढ़ राम नवमी महोत्सव समिति, पानागढ़ बाजार हनुमान मंदिर कमेटी, कबाड़ी पट्टी, विश्वकर्मा मंदिर, रेलपार, रेल कॉलोनी, न्यू स्टेशन रोड, गुरुद्वारा पाड़ा, रनडीहा मोड़, कैनल पाड़ा, पोस्ट ऑफिस, दो नंबर कैंप तीन नंबर कैंप, पानागढ़ ग्राम, सवाई, सिलामपुर, हिंदी स्कूल पाड़ा, नेताजी रोड, डाक बंगला, कांकसा आदि इलाकों से भारी संख्या में राम भक्त शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा रनडीहा मोड के पास से शुरू हुई, जिसने समूचे पानागढ़ का परिक्रमा किया. बर्दवान सदर जिला भाजपा उपाध्यक्ष रमन शर्मा समेत अन्य सभी राजनीतिक दल के नेता उपस्थित थे.

Undefined
Ram navami bengal: बीरभूम और बर्दवान में रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, यहां देखें photos और video 8

शोभा यात्रा में शामिल नेताओं ने रामनवमी की लोगों को शुभकामनाएं दी. कहा कि श्रीराम सभी को एक सूत्र में पिरोते हैं. कल तक जो विरोध करते थे, आज वे भी राममय हो गये हैं. यहां कोई राजनीतिक बात नहीं. चुनाव की कोई बात नहीं. आज समूचा पश्चिम बंगाल और भारत राममय हो गया है. शोभायात्रा में शामिल लोगों ने दार्जीलिंग मोड़ होते हुए पानागढ़ बाजार की परिक्रमा की. कांकसा पुलिस, कांकसा ट्रैफिक गार्ड पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे. शोभायात्रा में शामिल कार्यकर्ता पूरी लगन के साथ लोगों को कतारबद्ध कर रहे थे.

Undefined
Ram navami bengal: बीरभूम और बर्दवान में रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, यहां देखें photos और video 9

जगह-जगह शीतल पेय, शरबत तथा अन्य मिष्ठान्न राम भक्तों में बांटे गये. गाजे-बाजे के साथ आकर्षक झांकी निकाली गयी. श्रीराम और हनुमान की विशाल प्रतिमा सुसज्जित वाहन में लेकर शोभायात्रा में निकाला गया. श्रीराम के जयकारे के साथ शोभायात्रा की शोभा देखने योग्य थी.

Undefined
Ram navami bengal: बीरभूम और बर्दवान में रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा, यहां देखें photos और video 10

मौके पर एसीपी (कांकसा) श्रीमंत बंद्योपाध्याय, कांकसा थाना आईसी संदीप चटराज, कांकसा ट्राफिक गार्ड प्रभारी आदि पुलिस के ऑफिसर मौजूद थे. वहीं, शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था देख रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रामनवमी के मद्देनजर शोभायात्रा शांतिपूर्वक निकाली गयी.

रिपोर्ट- मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें