Raksha Bandhan 2021: कब है रक्षा बंधन, जानें तारीख और राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan 2021 Date: रक्षा बंधन का पर्व भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें भाई की कलाई में राखी बांधती हैं और मुंह मीठा कराती हैं, इसके बाद भाई बहनों को स्नेह जताने के लिए उपहार देते हैं और उनकी रक्षा का वचन देते हैं. यह त्योहार मनाने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2021 8:56 AM

Raksha Bandhan 2021 Date: रक्षा बंधन का पर्व भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें भाई की कलाई में राखी बांधती हैं और मुंह मीठा कराती हैं, इसके बाद भाई बहनों को स्नेह जताने के लिए उपहार देते हैं और उनकी रक्षा का वचन देते हैं. यह त्योहार मनाने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है.

प्रत्येक साल यह त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस साल रक्षाबंधन 22 अगस्त दिन रविवार को मनाया जाएगा. राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त 21 अगस्त 2021 की शाम को ही प्रारंभ हो जाएगा लेकिन उदया तिथि 22 अगस्त को है, इसलिए इसी दिन बहनें भाई को राखी बांधेंगी.

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

  • पूर्णिमा तिथि प्रारंभ 21 अगस्त 2021 की शाम 03 बजकर 45 मिनट तक.

  • पूर्णिमा तिथि समापन 22 अगस्त 2021 की शाम 05 बजकर 58 मिनट तक.

  • शुभ मुहूर्त 22 अगस्त की सुबह 05 बजकर 50 मिनट से शाम 06 बजकर 03 मिनट तक.

  • रक्षा बंधन के लिए दोपहर में शुभ मुहूर्त 01 बजकर 44 से 04 बजकर 23 मिनट तक.

  • रक्षा बंधन की समयावधि: 12 घंटे 11 मिनट

Also Read: Sawan 2021 : इस दिन से शुरू हो रहा है सावन का महीना, जानें पूजा- विधि, व्रत नियम और सावन सोमवार की लिस्ट
राखी की थाली में सजाएं ये चीजें

रक्षाबंधन के दिन बहनें थाली सजाती है. राखी की थाली सजाते समय रेशमी वस्त्र में केसर, सरसों, चंदन, चावल व दुर्वा रखकर भगवान की पूजा करनी चाहिए. राखी (रक्षा सूत्र) को भगवान शिव की प्रतिमा, तस्वीर या शिवलिंग पर अर्पित करें. फिर, महामृत्युंजय मंत्र का एक माला (108 बार) जप करें. इसके बाद देवाधिदेव शिव को अर्पित किया हुआ रक्षा-सूत्र भाइयों की कलाई पर बांधें. महाकाल भगवान शिव की कृपा, महामृत्युंजय मंत्र और श्रावण सोमवार के प्रभाव से सब शुभ होगा.

Also Read: Shani Dosh Nivaran: सावन इसी सप्ताह से हो रहा शुरू, शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए इस सोमवार ऐसे करें शिव पूजा

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version