घर में रहकर करें रमजान में इबादत : इलियास

राजधनवार : जामिया उस्मान बिन अफ्फान खोरीमहुआ के संस्थापक व जिला उपाध्यक्ष जमीयत ओलमा गिरिडीह के मौलाना इलियास मजहिरी ने कहा कि रमजान महीने की शुरुआत 24 या 25 अप्रैल से हो सकती है. इस्लाम धर्म के अनुयायी रमजान का बेसब्री से इंतजार करते हैं. रोजा में लोग न सिर्फ भूखे-प्यासे रहते हैं, बल्कि उनके […]

By Prabhat Khabar | April 24, 2020 5:48 AM

राजधनवार : जामिया उस्मान बिन अफ्फान खोरीमहुआ के संस्थापक व जिला उपाध्यक्ष जमीयत ओलमा गिरिडीह के मौलाना इलियास मजहिरी ने कहा कि रमजान महीने की शुरुआत 24 या 25 अप्रैल से हो सकती है. इस्लाम धर्म के अनुयायी रमजान का बेसब्री से इंतजार करते हैं. रोजा में लोग न सिर्फ भूखे-प्यासे रहते हैं, बल्कि उनके आंख, कान और जीभ भी रोजे के नियमों का पालन करते हैं.

इस साल दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मस्जिदों और सार्वजनिक स्थलों पर नमाज अदा करने व इफ्तार करने के हालात नहीं है. उन्होंने लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही रहकर रमजान में इबादत करने की अपील की है.

मौलाना इलियास मजहिरी ने लोगों से अपील की है कि सभी इस साल अपने घरों में जिस तरह पांच वक्त की नमाज और जुमे की नमाज पढ़ रहे है, उसी तरह तरावीह की नमाज भी अपने घरों में ही पढ़ें. साथ ही कहा कि अपने घर के अगल-बगल में यदि कोई मजबूर और बेबस है तो उन्हें भी इफ्तार किट या राशन दें. ताकि वे भी अच्छी पकवान बनाकर खा सके.

Next Article

Exit mobile version