Navratri 2021: इस बार 8 दिन का होगा शारदीय नवरात्रि, जानें कलश स्थापना, अष्टमी, नवमी और दशमी तिथि की सही डेट

Shardiya Navratri 2021: इस साल 7 अक्टूबर दिन गुरुवार से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहा है. जो कि 15 अक्टूबर दिन शुक्रवार को संपन्न होंगे. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की उपासना की जाती है. मान्यता है नवरात्रि में जो भक्त पूजा करते है उनपर माता रानी कृपा बरसाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2021 2:35 PM

Shardiya Navratri 2021: इस साल 7 अक्टूबर दिन गुरुवार से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रहा है. जो कि 15 अक्टूबर दिन शुक्रवार को संपन्न होंगे. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की उपासना की जाती है. मान्यता है नवरात्रि में जो भक्त विधि-विधान से पूजा करते है उनपर माता रानी कृपा बरसाती है.

नवरात्रि के दौरान कई बार तिथियों को घटने-बढ़ने के कारण अष्टमी, नवमी और दशमी तिथि में असमंजस की स्थिति बन जाती है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि शारदीय नवरात्रि 2021 में महाअष्टमी, महानवमी और दशहरा किस तिथि और दिन को पड़ रहा है.

महा अष्टमी तिथि

इस साल 13 अक्टूबर दिन बुधवार को महाअष्टमी तिथि पड़ रही है. ज्योतिष के अनुसार, इस साल चतुर्थी तिथि का क्षय होने से शारदीय नवरात्रि आठ दिन के पड़ रहे हैं. ऐसे में 13 अक्टूबर को अष्टमी व्रत रखना उत्तम है. नवरात्रि के आठवें दिन महागौरी की पूजा की जाती है.

महानवमी तिथि

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल महानवमी तिथि 14 अक्टूबर दिन गुरुवार को पड़ रही है. नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है.

Also Read: Navratri 2021 date: इस बार डोली पर सवार होकर आएंगी मां शेरोवाली, हाथी पर होंगी विदा

महानवमी का आध्यात्मिक महत्व

मान्यता है कि राक्षसों के राजा महिषासुर के खिलाफ मां दुर्गा ने नौ दिनों तक युद्ध किया था. इसी कारण यह त्योहार नौ दिनों तक चलता है. देवी की शक्ति और बुराई पर जीत हासिल करने का यह अंतिम दिन होता है. जिसे महानवमी कहते हैं.

दशहरा तिथि

इस साल दशहरा का त्योहार 15 अक्टूबर दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा.

शारदीय नवरात्रि 2021 तिथियां

  • 7 अक्टूबर (पहला दिन) मां शैलपुत्री की पूजा

  • 8 अक्टूबर (दूसरा दिन)- मां ब्रह्मचारिणी की पूजा

  • 9 अक्टूबर (तीसरा दिन)- मां चंद्रघंटा व मां कुष्मांडा की पूजा

  • 10 अक्टूबर (चौथा दिन)- मां स्कंदमाता की पूजा

  • 11 अक्टूबर (पांचवां दिन)- मां कात्यायनी की पूजा

  • 12 अक्टूबर (छठवां दिन)- मां कालरात्रि की पूजा

  • 13 अक्टूबर (सातवां दिन)- मां महागौरी की पूजा

  • 14 अक्टूबर (आठवां दिन)- मां सिद्धिदात्री की पूजा

  • 15 अक्टूबर- दशमी तिथि ( व्रत पारण), विजयादशमी या दशहरा

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

मोबाइल नंबर- 8080426594-9545290847

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version