34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Nag Panchami 2020 Date, Puja Vidhi, Timings: नाग पंचमी आज, जानिए पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, मंत्र और नाग पंचमी से जुड़ी खास बातें…

Nag Panchami 2020 Date, Puja Vidhi, Muhurat, Samagri, Mantra: आज 25 जुलाई दिन शनिवार को नाग पंचमी का पर्व है. पंचमी तिथि शुक्रवार की दोपहर 02 बजकर 34 मिनट पर प्रारंभ हो जाएगी. नाग पंचमी सावन माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन नाग देवता की पूजा करने का विधान है. मान्यता है कि इस दिन सर्पों की पूजा करने से नाग देवता प्रसन्न होते हैं. इसलिए इस खास तिथि पर सर्पों को दूध पिलाने की भी परंपरा है. नागपंचमी के दिन वासुकी नाग, तक्षक नाग, शेषनाग आदि की पूजा की जाती है. इस दिन लोग अपने घर के द्वार पर नागों की आकृति भी बनाते हैं. आइए जानिए क्यों मनाई जाती है नागपंचमी और क्या हैं इससे जुड़ी खास बातें..

लाइव अपडेट

नाग पंचमी का महत्‍व

हिंदु धर्म में नाग को देवता का रूप माना जाता है और उनकी पूजा का विधान है. दरअसल, नाग को आदि देव भगवान शिव शंकर के गले का हार और सृष्टि के पालनकर्ता हरि विष्णु की शैय्या माना जाता है. इसके अलावा नागों का लोगों के जीवन से भी नाता है. सावन के महीने में हमेशा जमकर बारिश होती है और इस वजह से नाग जमीन से निकलकर बाहर आ जाते हैं. माना जाता है कि नाग देवता को दूध पिलाया जाए और उनकी पूजा की जाए तो वो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. यही नहीं कुंडली दोष दूर करने के लिए भी नाग पंचमी का अत्यधिक महत्व है.

हिंदू धर्म में जीव-जंतुओं को भी पूजने का है विधान

हिन्दू धर्म में पशु-पक्षियों को पूजने का विधान है. नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा की जाती है. महाभारत में नागों की उत्पत्ति का वर्णन मिलता है. मान्यता है कि आज के दिन नागों की पूजा करने पर नाग देवता प्रसन्न होते है.

Nag panchmi 2020 : सांप काटे तो करें ये प्राथमिक उपचार, झाड़-फूंक के चक्कर में कहीं चल न जाए जान

नाग के साथ गणेश पूजा भी करें

नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा के साथ गणेश जी की पूजा भी करें. उन्हें लड्डुओं का भोग लगाएं.

शिव की पूजा का विशेष महत्व

आज के दिन नाग-नागिन की पूजा से भगवान महादेव और पार्वती का पूजन करें. इसके बाद महादेव का विधि-विधान पूर्वक रुद्राभिषेक करें. तत्पश्चात नाग-नागिन की मिट्टी की आकृति बनाकर दूध, लाबा, अक्षत आदि समर्पित करें. समस्त बाधाओं से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें.

इस मंत्र से सभी बाधाएं दूर होने की है मान्यता...

सर्वे नागा: प्रीयन्तां मे ये केचित् पृथिवीतले।

ये च हेलिमरीचिस्था येन्तरे दिवि संस्थिता।।

ये नदीषु महानागा ये सरस्वतिगामिन:।

ये च वापीतडागेषु तेषु सर्वेषु वै नम:।।

नाग पंचमी के मंत्र

नाग पंचमी के दिन ऊं भुजंगेशाय विद्महे, सर्पराजाय धीमहि, तन्नो नाग: प्रचोदयात्। इस मंत्र से नाग देवता की पूजा की जाती है. इसके अलावा ‘सर्वे नागा: प्रीयन्तां मे ये केचित् पृथ्वीतले। ये च हेलिमरीचिस्था ये न्तरे दिवि संस्थिता:,’ ‘ये नदीषु महानागा ये सरस्वतिगामिन:। ये च वापीतडागेषु तेषु सर्वेषु वै नम:।’ और ‘ऊं श्री भीलट देवाय नम:।’ मंत्र का जाप भी नाग पंचमी के दिन पूजा के दौरान किया जाता है.

आज पूजा करने पर कुंडली से हट जाता है कालसर्प दोष

धार्मिक मान्यता के अनुसार आज नागदेवता की पूजा करने से कुंडली के राहु और केतु से संबंधित दोष दूर होते हैं. सांप के डर और सर्पदंश से मुक्ति पाने के लिए नाग पंचमी के दिन कालसर्प योग की पूजा भी करवाई जाती है, इस दिन महिलाएं सर्प को भाई मानकर उसकी पूजा करती हैं और भाई से अपने परिजनों की रक्षा का आशीर्वाद मांगती हैं.

नाग पंचमी को लेकर जानें क्या है पौराणिक मान्यता

हिंदू पुराणों के अनुसार ब्रह्मा जी के पुत्र ऋषि कश्यप की चार पत्नियां थीं. उनकी पहली पत्नी से देवता, दूसरी पत्नी से गरुड़ और चौथी पत्नी से दैत्य उत्पन्न हुए, लेकिन उनकी जो तीसरी पत्नी कद्रू थीं जिनका ताल्लुक नाग वंश से था, उन्होंने नागों को उत्पन्न किया.

नाग पंचमी पूजा सामग्री

नाग चित्र या मिट्टी की सर्प मूर्ति, लकड़ी की चौकी, जल, पुष्प, चंदन, दूध, दही, घी, शहद, चीनी का पंचामृत, लड्डू और मालपुए, सूत्र, हरिद्रा, चूर्ण, कुमकुम, सिंदूर, बेलपत्र, आभूषण, पुष्प माला, धूप-दीप, ऋतु फल, पान का पत्ता दूध, कुशा, गंध, धान, लावा, गाय का गोबर, घी, खीर और फल आदि की जरूरत पूजा के लिए होती है.

Nag Panchmi 2020 : झारखंड में कितने तरह के पाए जाते है सांप ? कोबरा से सात गुणा जहरीला है Common Krait

नाग पंचमी शुभ मुहूर्त

- नाग पंचमी 25 जुलाई, शनिवार नाग पंचमी पूजा मूहूर्त- सुबह 05 बजकर 39 से 08 बजकर 22 मिनट तक

- अवधि- 02 घण्टे 44 मिनट

- पञ्चमी तिथि प्रारम्भ- जुलाई 24 दोपहर 02 बजकर 34 मिनट पर

- पञ्चमी तिथि समाप्त- 25 जुलाई दोपहर 12 बजकर 02 मिनट पर

नाग पंचमी पूजा विधि

नाग पंचमी कल है. इस दिन सुबह जल्दी उठकर घर की साफ सफाई कर स्नान कर स्वच्छ हो जाएं. इसके बाद प्रसाद स्वरूप सिंवई और खीर बना लें. अब लकड़ी के पटरे पर साफ लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं. उस पर नागदेवता की प्रतिमा स्थापित करें. प्रतिमा पर जल, फूल, फल और चंदन लगाएं. नाग की प्रतिमा को दूध, दही, घी, शहद और पंचामृत से स्नान कराएं और आरती करें. फ‍िर लड्डू और खीर अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से आपके घर की बुरी शक्तियों से रक्षा होती है. इस दिन सपेरों से किसी नाग को खरीदकर उन्हें मुक्त भी कराया जाता है. जीवित सर्प को दूध पिलाकर भी नागदेवता को प्रसन्न किया जाता है.

नाग पंचमी की पूजा के मंत्र

- “ऊँ कुरुकुल्ये हुं फट स्वाहा”

- सर्वे नागा: प्रीयन्तां मे ये केचित् पृथिवीतले।

ये च हेलिमरीचिस्था येन्तरे दिवि संस्थिता।।

- ये नदीषु महानागा ये सरस्वतिगामिन:।

ये च वापीतडागेषु तेषु सर्वेषु वै नम:।।

News Posted By: Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें