28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Mohini Ekadashi 2022: आज मनाई जा रही है मोहिनी एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त, महत्व व पूजन विधि

Mohini Ekadashi 2022: धार्मिक मान्यता के अनुसार, मोहिनी एकादशी का व्रत करने वाले व्यक्ति को मोह के बंधन से दूर होने और मोक्ष पाने में मदद मिलती है. आपको बता दें गुरुवार 12 मई का दिन होने की वजह से भगवान विष्णु की पूजा का इस दिन विशेष महत्व माना गया है.

Mohini Ekadashi 2022: आज यानी 12 मई 2022 को अनुसार वैशाख शुक्ल की एकादशी तिथि मोहिनी एकादशी मनाई जा रही है. आपको बता दें गुरुवार का दिन होने की वजह से भगवान विष्णु की पूजा का इस दिन विशेष महत्व माना गया है. पौराणिक कथा के अनुसार इसी एकादशी के दिन भगवान विष्णु ने मोहिनी अवतार धारण किया था, इसलिए इसे मोहिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.

मोहिनी एकादशी शुभ मुहूर्त 2022

वैशाख शुक्ल एकादशी तिथि 11 मई, बुधवार को शाम 07 बजकर 31 मिनट पर प्रारंभ होगी, जोकि 12 मई यानी आज गुरुवार को शाम 06 बजकर 51 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार, मोहिनी एकादशी व्रत 12 मई को रखा जाएगा.

मोहिनी एकादशी का महत्व

धार्मिक मान्यता के अनुसार, मोहिनी एकादशी का व्रत करने वाले व्यक्ति को मोह के बंधन से दूर होने और मोक्ष पाने में मदद मिलती है. इस व्रत के प्रभाव से व्यक्ति सभी पापों से मुक्त हो जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत कथा का पाठ या श्रवण करने से एक हजार गायों के दान के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है.

Mohini Ekadashi 2022 पूजा विधि

  • नियमित रूप से सुबह जल्दी उठें और स्नान-ध्यान के बाद घर को और पूजा घर को शुद्ध करें.

  • साफ कपड़े पहनें और एक चौकी पर लाल या पीले रंग का वस्त्र बिछाएं.

  • इसके बाद चौकी पर भगवान विष्णु की मूर्ति को स्थापित करें और उन्हें पीले रंग का तिलक लगाएं.

  • भगवान को पीले वस्त्र अर्पित करें और धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित करें.

  • शाम के समय आरती करें द्वादशी तिथि के दिन व्रत का पारण करें.

मोहिनी एकादशी व्रत में भूलकर भी न करें ये गलतियां

पति और पत्नी को आपस में वाद विवाद नहीं करना चाहिए.

मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.

क्रोध नहीं करना चाहिए.

भाषा को दूषित नहीं करना चाहिए.

हर प्रकार के नशे से दूर रहना चाहिए.

लोभ न करें.

झूठ न बोलें.

मोहिनी

भगवान विष्णु को तुलसी अर्पित करें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु को तुलसी अतिप्रिय होती है. इस पावन दिन भगवान विष्णु को तुलसी जरूर अर्पित करें.

ब्रह्मचर्य का पालन करें

एकादशी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए और किसी के प्रति अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

माता लक्ष्मी की पूजा भी करें

इस पावन दिन भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा- अर्चना भी करनी चाहिए. माता लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में सभी तरह के सुखों की प्राप्ति होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

दान- पुण्य करें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दान करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है. इस पावन दिन अपनी क्षमता के अनुसार दान जरूर करें.

सात्विक भोजन करें

इस पावन दिन सात्विक भोजन करना चाहिए. एकादशी के दिन मांस- मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन पहले भगवान को भोग लगाएं, उसके बाद ही भोजन ग्रहण करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें