27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर होती है उत्तरायण सूर्य की पूजा, जानें इस दिन के विशेष उपाय

Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति को स्नान, जप और दान के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है. जानें इस दिन किए जाने वाले उपाय और विधि.

Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति साल का पहला बड़ा त्योहार होता है. इस दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं. इस संयोग को अत्यंत शुभ माना जाता है. इसी दिन सूर्य धनु राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करते हैं और सर्दियों के अंत की शुरूआत होती है. मकर संक्रांति के दिन को जप, दान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. जानें इस दिन किए जानें वाले विशेष उपायों के बारे में.

उपाय – 1

मकर संक्रांति की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कामों से निपट कर सूर्य को अर्घ्य दें. अब पूर्व दिशा की ओर मुख करके कुश के आसन पर बैठकर रुद्राक्ष की माला से इस मंत्र का जाप करें.

मंत्र – ऊं आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्नो सूर्य: प्रचोदयात्

कम से कम 5 माला जाप अवश्य करें. इस प्रकार मंत्र जाप करने से जीवन की हर परेशानी दूर हो जाएगी. यदि इस मंत्र का जप प्रत्येक रविवार को किया जाए तो और भी जल्दी लाभ होता है.

उपाय – 2

मकर संक्रांति को सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद उगते हुए सूर्य को तांबे के लोटे से अर्घ्य दें. पानी में कुंकुम तथा लाल रंग के फूल भी मिलाएं तो और भी शुभ रहेगा. अर्घ्य देते समय ऊं घृणि सूर्याय नम: मंत्र का जाप करते रहें. इस प्रकार सूर्य को अर्घ्य देने से मन की हर इच्छा पूरी हो सकती है.

उपाय – 3

सूर्य के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए मकर संक्रांति पर सूर्य यंत्र की स्थापना कर के पूजा करनी चाहिए. इससे दोष कम होते हैं और विशेष लाभ भी मिलता है. सूर्य यंत्र की स्थापना इस प्रकार करें-

स्थापना विधि – मकर संक्रांति की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद सूर्यदेव को प्रणाम करें. इसके बाद सूर्य यंत्र को गंगाजल व गाय के दूध से पवित्र करें. अब इस यंत्र की पूजा करने के बाद सूर्य मंत्र का जाप करना चाहिए. मंत्र- ऊं घृणि सूर्याय नम:

जाप करने के बाद इस यंत्र को अपने पूजा स्थान पर करें. इस यंत्र की पूजा से शीघ्र ही सूर्य संबंधी होने वाली समस्याएं समाप्त हो जाती हैं.

Also Read: Makar Sankranti 2022:दृक पंचांग और ठाकुर प्रसाद के अनुसार मकर संक्रांति 14 जनवरी को, जानें दान का शुभ समय
उपाय – 4

मकर संक्रांति पर गुड़ एवं कच्चे चावल बहते हुए जल में प्रवाहित करना शुभ रहता है. अगर सूर्यदेव को प्रसन्न करना हो तो पके हुए चावल में गुड़ और दूध मिलाकर खाना चाहिए. ये उपाय करने से भी सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं.

उपाय – 5

मकर संक्रांति पर दान करने का विशेष महत्व है. धर्म शास्त्रों के अनुसार, इस दिन किए गए दान का पुण्य सौ गुना होकर प्राप्त होता है. अगर आप चाहते हैं कि भाग्य आपका साथ दे तो इस दिन कंबल, गर्म वस्त्र, घी, दाल-चावल की कच्ची खिचड़ी आदि का दान करें. गरीबों को भोजन करवाएं तो और भी जल्दी आपकी मनोकामना पूरी होगी.

उपाय – 6

ज्योतिष के अनुसार, तांबा सूर्य की धातु है. मकर संक्रांति पर तांबे का सिक्का या तांबे का चौकोर टुकड़ा बहते जल में प्रवाहित करने से कुंडली में स्थित सूर्य दोष कम होता है. इसके साथ-साथ लाल कपड़े में गेहूं व गुड़ बांधकर दान देने से भी व्यक्ति की हर इच्छा पूरी हो सकती है.

Also Read: मकर संक्रांति स्पेशल उड़द दाल खिचड़ी समेत 5 तरह की आसान टेस्टी खिचड़ी रेसिपी बनाना सीखें, वीडियो देखें
उपाय – 7

मकर संक्रांति की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद पूर्व दिशा में मुख करके कुश के आसन पर बैठें. अपने सामने बाजोट (पटिए) पर सफेद वस्त्र बिछाएं और उसके ऊपर सूर्यदेव का चित्र या प्रतिमा स्थापित करें. इसके बाद सूर्यदेव की पंचोपचार पूजा करें और गुड़ का भोग लगाएं. पूजा में लाल फूल का उपयोग अवश्य करें. इसके बाद लाल चंदन की माला से नीचे लिखे मंत्र का जाप करें

मंत्र- ऊं भास्कराय नम:

कम से कम 5 माला जाप अवश्य करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें