Karva Chauth 2021 Mantra and Aarti: पति की लंबी आयु के लिए करें करवा माता की इन आरती और मंत्रों का जाप

हिंदू धर्म में करवाचौथ व्रत को विशेष माना जाता हैं वही कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन करवाचौथ का व्रत रखा जाता हैं. कहते हैं कि पति की लंबी आयु की पूजा के लिए करवा माता की आरती और मंत्रों का जाप करना चाहिए. इससे करवा माता प्रसन्न हो जाती हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2021 5:10 AM

हिंदू धर्म में करवाचौथ व्रत को विशेष माना जाता हैं वही कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन करवाचौथ का व्रत रखा जाता हैं इस दिन शादीशुदा महिलाएं अखण्ड सौभाग्य और पति की लंबी आयु के लिए निर्जला उपवास रखती हैं करवाचौथ का व्रत सबसे कठिन व्रतों में आता हैं.

इस बार करवा चौथ का त्योहार आज यानी 24 अक्‍टूबर, रविवार के दिन है. कहते हैं कि पति की लंबी आयु की पूजा के लिए करवा माता की आरती और मंत्रों का जाप करना चाहिए. इससे करवा माता प्रसन्न हो जाती हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.

करवा चौथ के मंत्र –

करवा चौथ पर शिव परिवार के साथ चंद्रमा का पूजन किया जाता है। इसके साथ पति की दीर्ध आयु के लिए इन मंत्रों का जाप देना चाहिए।

श्रीगणेश का मंत्र – ॐ गणेशाय नमः

शिव का मंत्र – ॐ नमः शिवाय

पार्वतीजी का मंत्र – ॐ शिवायै नमः

स्वामी कार्तिकेय का मंत्र – ॐ षण्मुखाय नमः

चंद्रमा का पूजन मंत्र – ॐ सोमाय नमः

‘मम सुख सौभाग्य पुत्र-पौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये करक चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये।’

करवा चौथ की आरती (Karwa Chauth Aarti)

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।

जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।। ओम जय करवा मैया।

सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी।

यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी।।

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।

जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।

कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती।

दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती।।

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।

जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।

होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे।

गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे।।

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।

जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।

करवा मैया की आरती, व्रत कर जो गावे।

व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे।।

ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।

जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।

करवा चौथ का शुभ मुहूर्त

  • चतुर्थी तिथि प्रारम्भ: 24 अक्टूबर तड़के 3 बजकर 2 मिनट से

  • चतुर्थी तिथि समाप्त: 25 अक्टूबर सुबह 5 बजकर 43 मिनट तक

  • चन्द्रोदय समय: शाम 7 बजकर 51 मिनट पर होगा.

Next Article

Exit mobile version