Holika Dahan 2023 Upay: 8 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा. होली की पूर्व संध्या पर होलिका दहन होती है. इस दिन कुछ विशेष उपायों को करने से परिवार में खुशियां आएंगी, पारिवारिक जीवन सुखी होगा और नौकरी की बाधाएं दूर होंगी. यहां देखें होली के आसान टोटके
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
ज्योतिष के अनुसार इस बार होलिका दहन (Holika Dahan Shubh Muhurat 2023) का शुभ मुहूर्त सिर्फ 2 घंटे 27 मिनट का है. 7 मार्च 2023 की शाम करीब 6:24 बजे से होलिका दहन शुरू हो रहा है. वहीं इसी रात 8 बजकर 51 मिनट के बीच होलिका दहन के लिए बहुत ही शुभ होता है. इस शुभ मुहूर्त में होलिका पूजन किया जाएगा और उसके बाद होलिका में आग लगा दी जाएगी.
नौकरी की बाधाएं दूर होगी
एक पानीदार नारियल लेकर किसी रोगी या पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से 7 या 21 बार घड़ी की सुई की दिशा में उतारें या वारें और उसे होलिका की आग में डाल दें. इससे संकट चला जाएगा. नारिलय डालने के बाद होलिका की 7 परिक्रमा करें और ईष्टदेव से प्रार्थना करें. यदि राहु के कारण किसी भी प्रकार का संकट खड़ा हो रहा है तो एक नारियल का गोला लेकर उसमें अलसी का तेल भरें. उसी में थोड़ासा गुड़ डालें और इस गोले को जलती हुई होलिका में डाल दें. इससे राहु का बुरा प्रभाव समाप्त हो जाएगा. होलिका दहन के बाद जलती अग्नि में नारियल दहन करने से नौकरी की बाधाएं दूर होती हैं.
परिवार में आएगी खुशी
ज्योतिषियों के अनुसार होलिका दहन के समय मिट्टी के कलश में 11 मिर्च के बीज डाल दें. फिर इस कलश को पवित्र अग्नि में रख दें और हाथ जोड़कर भगवान विष्णु से प्रार्थना करें. ऐसा करने से घर के सारे संकट दूर हो जाते हैं और परिवार में सुख-समृद्धि आती है.
लंबी उम्र के लिए
अपनी या जिस व्यक्ति की लंबी उम्र की कामना करते हैं उसकी लंबाई काले धागे से नापकर दो से 3 बार लपेटकर तोड़ दें. इस धागे को होलिका दहन की आग में डाल दें. इससे सभी दोष दूर होते हैं और आयु लंबी होती है.
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए
पति-पत्नी के संबंधों में मनमुटाव है तो इसके लिए 108 बत्तियां घी में भिगोकर एक-एक करके परिक्रमा करते हुए होलिका की अग्नि में डालें.
रोग बीमारी दूर करने के लिए
यदि घर-परिवार में कोई लंबे समय से बीमार है और इलाज के बावजूद सेहत में सुधार नहीं हो रहा है तो एक मुट्ठी पीली सरसों, एक लौंग, काला तिल, फिटकरी, एक सूखा नारियल. इन चीजों को एक साथ लेकर बीमार व्यक्ति के सिर से सात बार घुमाएं और फिर होलिका की अग्नि में डाल दें. ऐसा करने से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होता है.
सुख-समृद्धि के लिए
होलिका दहन की अग्नि में अनाज की आहूति देने का महत्व है. इससे घर पर सुख-समृद्धि बनी रहती है. आप भुट्टा, दाल, चावल, गेहूं आदि जैसी चीजों को होलिका की अग्नि में अर्पित कर सकते हैं.