Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes: बच्चों को लंबी आयु, उत्तम स्वास्थ्य … जितिया के अवसर पर अपनों संग शेयर करें शुभकामना संदेश

Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes: भारत में जितिया व्रत मातृत्व, त्याग और संतान के प्रति असीम प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इस अवसर पर अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजना न केवल धार्मिक महत्व को दर्शाता है बल्कि परिवार और समाज में आपसी जुड़ाव भी बढ़ाता है.

By Shaurya Punj | September 13, 2025 7:47 AM

Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes, Hindi Shayari, Messages: जितिया व्रत, जिसे जीवित्पुत्रिका व्रत भी कहा जाता है, संतान की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि के लिए रखा जाता है। इस दिन माताएं निर्जला उपवास कर भगवान जीमूतवाहन की पूजा करती हैं। आज जितिया का नहाय खाए है,  जीवित्पुत्रिका व्रत कल 14 सितंबर को रखा जाएगा और सोमवार यानी परसो 15 सितंबर 2025 को पारण है. नहाय खाए पर शुभकामनाएं और संदेश इस पर्व की पवित्रता को और विशेष बना देते हैं।

Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes: ईश्वर से प्रार्थना है कि …

जितिया व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आपके बच्चों को लंबी आयु, उत्तम स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि प्राप्त हो।

Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes:जीवित्पुत्रिका व्रत आपके जीवन में …

जीवित्पुत्रिका व्रत आपके जीवन में खुशियों की बहार लाए। मां की भक्ति से संतान सदा सुरक्षित और सफल बनी रहे।

Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes: जितिया पर्व पर माता जीमूतवाहन की कृपा …

जितिया पर्व पर माता जीमूतवाहन की कृपा आप और आपके परिवार पर बनी रहे। संतान की रक्षा और जीवन में सुख-शांति बनी रहे।

Jivitputrika Vrat 2025 Nahay Khay: आज है जितिया व्रत का नहाय-खाय , जानें व्रत के नियम

Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes:इस पावन अवसर पर मां की तपस्या …

इस पावन अवसर पर मां की तपस्या आपके बच्चों को दीर्घायु और सफलता का आशीर्वाद प्रदान करे। जितिया व्रत की मंगलकामनाएं।

Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes:जिउतिया व्रत के शुभ अवसर पर ईश्वर से …

जिउतिया व्रत के शुभ अवसर पर ईश्वर से प्रार्थना है कि हर मां की गोद सदा हरी-भरी रहे और संतान को जीवन में हर सफलता मिले।

Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes: जितिया का यह पवित्र पर्व आपके जीवन को खुशियों …

जितिया का यह पवित्र पर्व आपके जीवन को खुशियों और समृद्धि से भर दे। भगवान जीमूतवाहन आपकी संतान की रक्षा करें।

Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes: मां की भक्ति और आशीर्वाद से …

जीवित्पुत्रिका व्रत की हार्दिक बधाई। मां की भक्ति और आशीर्वाद से आपके परिवार का जीवन सुख, शांति और सौभाग्य से परिपूर्ण हो।

Happy Jitiya Vrat 2025 Wishes:व्रत का पुण्यफल हर मां की संतान को मिले

इस व्रत का पुण्यफल हर मां की संतान को मिले। ईश्वर हर घर में सुख-शांति और खुशहाली बनाए रखें।