Hanuman Jayanti 2023 Date: हनुमान जयंती कब है? जानिए सही तारीख, पूजा मुहूर्त और महत्व

Hanuman Jayanti 2023 Date: राम भक्त हनुमान की जयंती हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. हालांकि, देश के कुछ हिस्से इसे अन्य तिथियों पर भी मनाते हैं. जानें इस बार हनुमान जयंती कब है? पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2023 4:58 PM

Hanuman Jayanti 2023 Date: उत्तर भारत में चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान हनुमान रुद्रावतार हैं. उनका जन्म मंगलवार को चैत्र पूर्णिमा के दिन हुआ था. उनके पिता का नाम वानरराज केसरी और माता का नाम अंजना था. भगवान हनुमान का जन्म भगवान राम की सेवा करने और सीता माता को खोजने में मदद करने के लिए हुआ था, जिसे रावण ने अपहरण कर लिया था.

हनुमान जयंती तिथि 2023 तारीख (Hanuman Jayanti 2023 Date)

हिन्दू पंचांग के अनुसार इस वर्ष चैत्र पूर्णिमा तिथि 05 अप्रैल बुधवार को प्रातः 09:19 बजे से प्रारंभ होकर 06 अप्रैल गुरुवार को प्रातः 10:04 बजे समाप्त होगी. इसलिए हनुमान जयंती 06 अप्रैल गुरुवार को उदयतिथि के आधार पर मनाई जाएगी. इस दिन व्रत रखा जाएगा और वीर बजरंगबली की पूजा की जाएगी.

हनुमान जयंती 2023 पूजा मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2023 Shubh Muhurat)

6 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन सुबह 06:06 से 07:40 के बीच में पूजा कर सकते हैं. उसके बाद आप दोपहर 12:24 से 01:58 के बीच भी पूजा कर सकते हैं. जो लोग शाम को पूजा करना चाहते हैं वे शाम को 05.07 से 08.07 के बीच कर सकते हैं.

हनुमान जयंती के दिन अभिजित मुहूर्त सुबह 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक है.

Also Read: Kamada Ekadashi 2023 Date: कामदा एकादशी कब है 1 या 2 अप्रैल? जानें सही तारीख, पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि महत्व
हनुमान जयंती पूजा विधि (Hanuman Jayanti Puja Vidhi)

हनुमान जी की पूजा करने के लिए लाल फूल, सिंदूर, अक्षत, पान, मोतीचूर के लड्डू, लाल लंगोट आदि अर्पित करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान मंत्र का जाप करें और भगवान हनुमान की आरती करें. बजरंगबली की कृपा से आपके पूरे परिवार की उन्नति होगी और आपके संकट दूर होंगे.

Next Article

Exit mobile version