Eid ul-Fitr 2020 Moon Sighting, Moon Rise Date and Time Today in India, Bihar, Jharkhand, UAE, Saudi Arabia LIVE News, Ramadan Eid Ka Chand Nikalne Ka Samay Today: ईद 24 मई को होगी या 25 मई को? उम्मीद है कि आज शाम को चांद के दीदार होंगे और कल देश भर में ईद मनाई जा सकती है. आपको बता दें कि इस बार देशभर कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण ईद को घर पर ही परिवार के साथ मनाया जाएगा. वैसे ईद उल फितर इसलिए मनाया जाता है क्योंकि पूरे महीने अल्लाह की इबादत करते हैं रोजा रखा जाता है और आत्मा को शुद्ध करते हैं जिसका अज्र मिलने का दिन ही ईद कहा जाता है. ईद देश दुनिया में कब मनाई जाएगी. चांद दिखा या नहीं. चांद निकलने का वक्त क्या है, ऐसी सभी जानकारियों के लिए आप हमारे इस ब्लॉग पर बने रहें...
जामा मस्जिद के शाही इमाम ने बताया कि आज चांद नहीं दिखा इसलिए ईद 25 मई, सोमवार को मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए सावधानी रखनी है और हाथ मिलाने, गले मिलने से परहेज करना है
वैसे तो ईद की नमाज ग्रुप में पढ़ी जाती है लेकिन कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने लोगों से घर पर ही नमाज पढ़ने की अपील की है.लॉकडाउन के कारण मस्जिद भी बंद है.इसलिए वहां नमाज पढ़ने की बिलकुल इजाजत नहीं है.उधर मौलाना और उलेमाओं ने भी घर में नमाज पढ़ने की अपील की है.
इस्लाम धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार है ईद,रमाजन के पाक महीने में आखिरी 30 वे दिन चाँद का दीदार करने के बाद इस त्यौहार को मनाया जाता है.इस खास पल त्यौहार के लिए रोजेदार पूरे एक महीने इंतजार करते है और चांद दिखने के बाद ईद मनाई जाती है.शुक्रवार को भारत और सऊदी अरब सहित सभी खाड़ी देशों में लोग चांद की दीदार करने के लिए आखें गड़ाए आसमान की तरफ देख रहे थे कि काली चादर में दमकता हुआ चांद दिखाई देगा लेकिन ऐसा नही हुआ.अब ईद 25 मई सोमवार को मनाई जाएगी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए