34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Ekadashi 2021 July: आषाढ़ की मास की योगिनी एकादशी आज, भूल कर भी न करें ये 5 काम, जानें अगली एकादशी कब, क्यों गहरी निद्रा में चले जाएंगे भगवान

Ekadashi 2021 July, Next Ekadashi In July 2021, Yogini Ekadashi Parana Time, Vrat Precautions, Devshayani Ekadashi 2021 Date: आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 5 जुलाई 2021, सोमवार को मनायी जा रही है. इस दिन योगिनी एकादशी व्रत रखा जा रहा है जो भगवान विष्णु को समर्पित होता है. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से सारे पाप मिटते हैं. सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और 88000 ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर फल मिलता है. कई ऐसे कार्य भी जो इस दिन करने से जातक पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. आइए जानते हैं....

Ekadashi 2021 July, Next Ekadashi In July 2021, Yogini Ekadashi Parana Time, Vrat Precautions, Devshayani Ekadashi 2021 Date: आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 5 जुलाई 2021, सोमवार को मनायी जा रही है. इस दिन योगिनी एकादशी व्रत रखा जा रहा है जो भगवान विष्णु को समर्पित होता है. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से सारे पाप मिटते हैं. सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और 88000 ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर फल मिलता है. कई ऐसे कार्य भी जो इस दिन करने से जातक पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. आइए जानते हैं….

योगिनी एकादशी के दिन भूल कर भी न करें ये कार्य

  • शाम के समय सोना नहीं चाहिए.

  • साथ ही साथ किसी पर क्रोधित नहीं होना चाहिए.

  • किसी से वाद-विवाद या लड़ाई-झगड़ा भी करने से बचना चाहिए.

  • इस दिन सादा या सात्विक भोजन करना चाहिए.

  • इस दिन भूल कर भी चावल का सेवन नहीं करना चाहिए.

  • ऐसा करने वाले मनुष्य अगले जन्म में रेंगने वाले जीव की योनि में जन्म लेते हैं.

  • इस दिन शारीरिक संबंध बनाने से बचना चाहिए.

योगिनी एकादशी तिथि

  • योगिनी एकादशी तिथि: 5 जुलाई 2021, सोमवार

  • एकादशी तिथि आरंभ: 4 जुलाई 2021, रविवार की शाम 7 बजकर 55 मिनट से

  • एकादशी तिथि समाप्त: 5 जुलाई 2021, सोमवार की शाम 10 बजकर 30 मिनट तक

Also Read: Yogini Ekadashi 2021: आषाढ़ मास की योगिनी एकादशी व्रत आज, जानें भगवान विष्णु की पूजा विधि, कथा, महत्व से लेकर पारण तक का शुभ समय
योगिनी एकादशी का पारण मुहूर्त

  • एकादशी पारण मुहूर्त आरंभ: 6 जुलाई 2021, मंगलवार की सुबह 5 बजकर 29 मिनट से

  • एकादशी पारण मुहूर्त समाप्त: 6 जुलाई 2021, मंगलवार की सुबह 8 बजकर 16 मिनट तक

Also Read: Snake Dream Meaning: सपने में सांप दिखे तो जरूर करें ये उपाय, बेहद अशुभ घटनाओं का होता है संकेत
अगली एकादशी कब

हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के बाद शुक्ल पक्ष की एकादशी पर दूसरी एकादशी पड़ेगी. ऐसे में इस बार 20 जुलाई, 2021, मंगलवार को देवशयनी एकादशी पड़ रहा है. इस दिन से चार्तुमास का भी होगा आरंभ. कहा जाता है कि इस दिन से ही भगवान विष्णु समेत सभी देवतागण विश्राम या निद्रा में चले जाते है. जबकि, सृष्टि का संचालन भगवान शिव करते हैं.

Also Read: Rashifal, Panchang, 5 July 2021: योगिनी एकादशी पर किन्हें मिलेगी परेशानियों से मुक्ति, किनके भाग्य में धन योग, देखें मेष से मीन तक का आज का राशिफल, पंचांग
Also Read: Weekly Rashifal (4-10 July 2021): इस सप्ताह बुध करेंगे मिथुन राशि में गोचर, योगिनी एकादशी व्रत कल, जानें मेष से मीन पर क्या पड़ेगा प्रभाव, देखें अपना साप्ताहिक राशिफल

Posted By: Sumit Kumar Verma

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें