Chandra Grahan 2021: साल का आखिरी चंद्रग्रहण से इन राशि वालों को नौकरी में मिलेगी सफलता, होगा धन लाभ

Chandra Grahan 2021: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण वृषभ राशि और कृतिका नक्षत्र में लगेगा। वृषभ राशि के स्वाम ग्रह शुक्र और कृतिका नक्षत्र के स्वामी ग्रह सूर्यदेव हैं. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण तुला, कुंभ और मीन राशि वालों पर शुभ प्रभाव डालेगा. इस दौरान आपको करियर में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2021 3:48 PM

साल का आखिरी चंद्रग्रहण 19 नवंबर को लगने जा रहा है. भारतीय समयानुसार 19 नवंबर को चंद्रग्रहण सुबह 11 बजकर 34 मिनट में लगेगा और शाम को 5 बजकर 33 मिनट तक रहेगा.भारत में यह उपछाया ग्रहण होने के कारण सूतक काल मान्य नहीं होगा. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण तुला, कुंभ और मीन राशि वालों पर शुभ प्रभाव डालेगा. इस दौरान आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. करियर में अच्छी सफलता मिलने के आसार रहेंगे.

इन राशियों पर ग्रहण का पड़ेगा शुभ प्रभाव

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण तुला, कुंभ और मीन राशि वालों पर शुभ प्रभाव डालेगा. इस दौरान आपको करियर में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं.

तुला राशि: इस राशि वालों पर ग्रहण का शुभ प्रभाव पड़ने के आसार हैं. आपका भाग्योदय होने की प्रबल संभावना है. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. कोई सुखद समाचार सुनने को मिलेगा. धन संबंधी दिक्कतें दूर हो सकती हैं.

कुंभ राशि: इस राशि के स्वामी ग्रह शनि हैं. चंद्र ग्रहण का आपके ऊपर शुभ प्रभाव पड़ता दिखाई दे रहा है. बाधाएं कम आएंगे. धन लाभ के संकेत हैं. करियर में अच्छी ग्रोथ होने की संभावना है. नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. वाहन सुख की प्राप्ति हो सकती है.

चंद्र ग्रहण का समय

भारतीय समयानुसार 19 नवंबर को चंद्रग्रहण सुबह 11 बजकर 34 मिनट में लगेगा और शाम को 5 बजकर 33 मिनट तक रहेगा.

मीन राशि: इस राशि वाले लोगों के लिए चंद्र ग्रहण शुभ परिणाम देने वाला साबित होगा. इस दौरान करियर में तरक्की मिल सकती है. संपत्ति से जुड़े कार्यों में विशेष लाभ प्राप्त होने के आसार हैं. बिजनेस करने वाले जातकों की कोई मुनाफे की डील फाइनल हो सकती है.

भारत के इन जगहों पर दिखाई देगा चंद्रग्रहण

साल का यह आखिरी चंद्रग्रहण यरोप, अमेरिका, पश्चिमी अफ्रीका, इंडोनेशिया, रूस, चीन, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में साफ दिखाई देगा. अगर भारत की बात की जाय तो यह ग्रहण शाम के समय अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version