27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

श्री हनुमान जी आरती: मंगलवार को करें हनुमान जी की आरती, संकट दूर करेंगे बजरंगबली

श्री हनुमान जी आरती in Hindi: मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित होता है. यह एक ऐसा दिन है जब हिन्दु देवी देवताओं में भक्ति की प्रतिमूर्त माने जाने वाले सर्व शक्तिमान हनुमान जी की पूजा अर्चना की जाती है.

श्री हनुमान जी की आरती in Hindi: हनुमानजी बहुत जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं और यह भक्तों के कष्टों को पल भर में दूर कर देते हैं. भगवान हनुमान कलयुग के देवता हैं और इनकी पूजा, आराधना और उपवास के लिए मंगलवार का दिन विशेष होता है. मंगलवार के दिन श्री हनुमान की पूजा और व्रत रखने से हनुमानजी जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. वीर हनुमान को प्रसन्न करने के लिए

मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा (Shree Hanuman Chalisa), बजरंग बाण और सुंदरकाण्ड का पाठ करना सफल उपाय है. शास्त्रों और पुराणों अनुसार हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए। साथ ही श्री हनुमान जी की आरती को भी उतारना न भूलें. आरति कीजै हनुमान लला की…

श्री हनुमान जी की आरती

आरती कीजै हनुमान लला की।

दुष्ट दलन रघुनाथ कला की॥

जाके बल से गिरिवर कांपे।

रोग दोष जाके निकट न झांके॥

अंजनि पुत्र महा बलदाई।

सन्तन के प्रभु सदा सहाई॥

दे बीरा रघुनाथ पठाए।

लंका जारि सिया सुधि लाए॥

लंका सो कोट समुद्र-सी खाई।

जात पवनसुत बार न लाई॥

लंका जारि असुर संहारे।

सियारामजी के काज सवारे॥

लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे।

आनि संजीवन प्राण उबारे॥

पैठि पाताल तोरि जम-कारे।

अहिरावण की भुजा उखारे॥

बाएं भुजा असुरदल मारे।

दाहिने भुजा संतजन तारे॥

सुर नर मुनि आरती उतारें।

जय जय जय हनुमान उचारें॥

कंचन थार कपूर लौ छाई।

आरती करत अंजना माई॥

जो हनुमानजी की आरती गावे।

बसि बैकुण्ठ परम पद पावे॥

दोहा :

पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप।

राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप।।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें