आज तारीख है 21 अप्रैल 2022 दिन मंगलवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल
मेष राशि (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज धन लाभ के योग हैं. नौकरी वालों को अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. आज बहुत सारा काम करना पड़ सकता है, लेकिन कामकाज से घबराएं नहीं.
लकी नंबर 5
लकी कलर गुलाबी
वृषभ राशि / वृष राशि (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आप काफी सामर्थ्य दिखाएंगे और अपने कामों को पूरे जोश के साथ हल करेंगे. दोस्तों के साथ तालमेल बढ़िया होगा और उनके साथ पुरानी यादें ताजा करेंगे. इनकम में बढ़ोतरी दिखाई देगी, जिससे तनाव कम होगा.
लकी नंबर 9
लकी कलर पीला
मिथुन राशि (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंददायी भेंट हो सकती है. प्रवास भी आनंदप्रद रहेगा. पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगेगा. आर्थिक रूप से आप समृद्ध रहेंगे और नवीन सौदे भी प्रगति करेंगे. आपको परिवार और दोस्तों का अच्छा सहयोग मिलेगा.
लकी नंबर 4
लकी कलर नीला
कर्क राशि (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
दोहरे विचारों को लेकर काम में मन नहीं लगेगा. खास मामलों में फैसले करना कठिन होगा. कामकाज में मन कम लगेगा. कोई न कोई चिंता भी रहेगी. विवाद में पड़ने से बचें. कामकाज में एकाग्रता न होने से परेशान रहेंगे.
लकी नंबर 6
लकी कलर केसरी
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज मां की कृपा आप पर बरसेगी. आज के दिन मन में खुशी का भाव होगा. अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती करेंगे. काम को लेकर स्थिति अच्छी होंगी. आप इंटरनेट के जरिए, कोई नई नौकरी का ऑफर पा सकते हैं.
लकी नंबर 7
लकी कलर स्लेटी
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज किसी खास मित्र के जीवन में आ जाने से आपके जीवन की खुशियां दोगुनी हो जाएंगी. आपके जीवन में खुशहाली दस्तक देने वाली है. आसपास या साथ के किसी इंसान को गलतफहमी भी हो सकती है.
लकी नंबर-8
लकी कलर-श्वेत
तुला राशि (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज रुका हुआ पैसा वापस आ सकता है. अधिकारी आज खुश रहेंगे. कोई नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है. सीनियर्स से सपोर्ट मिलेगा. नई जिम्मेदारी भी आपको मिल सकती है. लव लाइफ भी अच्छी होगी.
लकी नंबर-1
लकी कलर-हरा
वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज किसी बात को लेकर हीन भावना मन में आ सकती है, जो आपको थोड़ा परेशान करेगी और इससे बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं, इसलिए ज्यादा विचार ना करें और खुद को अकेला ना छोड़े. शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज बहुत खूबसूरत रहेगा.
लकी नंबर 9
लकी कलर संतरी
धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
अपने प्रेमी व प्रेमिका के साथ प्यार भरे लम्हे बिताएंगे. आज शेयर मार्केट में निवेश ना करें. आज आपको आर्थिक लाभ होगा और आप भौतिक वस्तुओं पर भी खर्च करेंगे. यात्रा लाभकारी होगी.
लकी नंबर 6
लकी कलर आसमानी
मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपको निचले वर्ग के लोगों से मदद और फायदा मिल सकता है. बिजनेस में नई योजनाएं सामने आ सकती हैं. आज आपको एक नई शुरुआत का मौका मिल सकता है.
लकी नंबर 7
लकी कलर महरून
कुंभ राशि (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके मन में नई ताजगी लेकर आएगा. अपनी संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर आपके मन में हर्ष की भावना भर देगी. जीवन साथी से भी प्रेम मिलेगा और फैमिली का सपोर्ट और प्यार देखकर आप काफी खुश नजर आएंगे.
लकी नंबर 2
लकी कलर ग्रे
मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
जीवनसाथी के साथ थोड़ी अनबन होने से आपकी मानसिक चिंता बढ़ सकती है. आपका अच्छा व्यवहार आपको दूसरों को प्रभावित करने में सहायता करेगा.
लकी नंबर 3
लकी कलर भूरा
आपका दिन मंगलमय हो
संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847