33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Aaj Ka Panchang, 04 जनवरी 2021: जानें अपना आज का पंचांग और दिनभर के शुभ-अशुभ मुहूर्त, आज विशेष रूप से करें इस भगवान की पूजा

Aaj Ka Panchang, Shubh, Ashubh Muhurat: पौष कृष्णपक्ष दिन प्रतिपदा षष्टी, 04 बजकर 47 मिनट के उपरांत सप्तमी प्रारंभ होने वाला है. ऐसे में आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार आज अर्थात 04 जनवरी 2021, दिन: सोमवार को क्या कहता है आपका पंचांग, जानें आज की तिथि, शुभ, अशुभ मुहूर्त और उपाय

Aaj Ka Panchang, Shubh, Ashubh Muhurat: पौष कृष्णपक्ष दिन प्रतिपदा षष्टी, 04 बजकर 47 मिनट के उपरांत सप्तमी प्रारंभ होने वाला है. ऐसे में आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार आज अर्थात 04 जनवरी 2021, दिन: सोमवार को क्या कहता है आपका पंचांग, जानें आज की तिथि, शुभ, अशुभ मुहूर्त और उपाय

तिथि

04 जनवरी, दिन: सोमवार

पौष कृष्णपक्ष रात्रि षष्टी 4:47 तक उपरांत सप्तमी

श्रीशुभभ संबत- 2077,शाके-1942,हिजरी सन-1441-42

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

  • सूर्योदय-06:46

  • सूर्यास्त-05:14

सूर्योदय कालीन नक्षत्र- पूर्वा फाल्गुनी उपरान्त उत्तरा फाल्गुनी,आयुष्मान योग,गर.करण

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-धनु, चन्द्रमा-सिंह,मंगल-मेष,बुध-धनु,

,गुरु-मकर,शुक्र-वृश्चिक,शनि-मकर,राहु-वृष,केतु-वृश्चिक

आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त

  • प्रात:07:30 से 09:00 तक काल

  • प्रातः 09.00 से 10.30 तक शुभ

  • प्रातः10:30 से 12:00 रोग

  • दोपहरः 01.30 से 03.00 तक चर

  • शामः 03.00 से 04.30 तक लाभ

  • शामः 04.30 से 06.00 तक अमृत

करें ये उपायः प्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर जरूर जलाएं

आज इनकी करें अराधना

आराधनाः“ऊँ जयन्ती मङ्गलाकाली भद्रकाली कपालिनी।दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते”।।

उपायः गुड़ खाकर पानी पीकर कार्य आरंभ करें।

आराधनाःभगवान शंकर जी की आराधना करें।

राहु काल: 07.30 से 9:00 तक.

दिशाशूल-पूर्व एवं अग्नेय

आज खरीदारी का शुभ मुहूर्त

खरीदारी के लिए शुभ समयः शामः 04.30 से 06.00 तक अमृत।

Posted By: Sumit Kumar Verma

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें