Shukra Rashi Parivartan 2023: शुक्र करने जा रहे हैं कर्क राशि में गोचर, इन राशियों को मिलेगा शुभफल   

Shukra Rashi Parivartan 2023, Venus Transit in Cancer: 30 मई 2023 को रात 07:39 पर शुक्र ग्रह मिथुन राशि से निकलकर चंद्रमा की राशि कर्क में गोचर करेंगे. आज हम आपको बताएंगे कि शुक्र के कर्क राशि में गोचर होने से कौन सी राशियों को शुभ फल मिलने जा रहा है

By Shaurya Punj | May 27, 2023 7:15 AM

Shukra Rashi Parivartan 2023, Venus Transit in Cancer: शुक्र का गोचर इसी महीने 30 मई की रात को 7 बजकर 39 मिनट पर पर चंद्रमा की राशि कर्क में होने जा रहा है.  शुक्र का मिथुन राशि में गोचर दिनांक 02 मई को हुआ था. अब ये गोचर किस समय होगा ये जानना बेहद जरूरी है. आज हम आपको बताएंगे कि शुक्र के कर्क राशि में गोचर होने से कौन सी राशियों को शुभ फल मिलने जा रहा है

कब होगा शुक्र का राशि परिवर्तन

ज्योतिष के अनुसार 30 मई 2023 को रात 07:39 पर शुक्र ग्रह मिथुन राशि से निकलकर चंद्रमा की राशि कर्क में गोचर करेंगे और 7 जुलाई 2023 सुबह 03:59 तक इसी राशि में रहेंगे.

मेष राशि वाले जातकों के लिए कुछ ये फल लाएगा शुक्र का गोचर

मेष राशि वालों के लिए शुक्र का यह गोचर परिवार में सुख शांति बढ़ाने वाला माना जा रहा है. आप इस वक्‍त अपने परिवार की सुविधाओं का ख्‍याल रखेंगे और उनके लिए आराम की वस्‍तुएं खरीदने पर ध्‍यान देंगे.

वृश्चिक राशि पर होगा शुक्र के गोचर का ये असर

शुक्र ग्रह आपको कई अप्रत्याशित लाभ दिलाएगा. लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे और धन लाभ भी होगा. धर्म की ओर रुचि बढ़ेगी और आध्यात्मिक यात्रा के भी योग हैं. विद्यार्थियों के लिए भी समय बढ़िया है.

शुक्र के गोचर से मकर राशि पर असर

शुक्र गोचर के प्रभाव से मकर राशि के लोगों के जीवन में शुभ प्रभाव बढ़ेंगे और परिवार के लोगों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे. जीवनसाथी के साथ आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी और आप पहले से भी अधिक रोमांटिक हो जाएंगे. आपके व्‍यवसाय में उन्‍नति होगी और नौकरीपेशा लोगों को भी कुछ चुनिंदा बेहतर अवसर प्राप्‍त होंगे.

Next Article

Exit mobile version