मेष साप्ताहिक राशिफल
जॉब में ट्रान्सफॉर, प्रोमशन, एंव बकाये रकम की प्राप्ति होगी.यदि किसी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित हो रहें तो आपको अधिक परिश्रम करना पड़ेगा. परिवार में शुभ मांगलिक कार्य का सम्पन्न होगा.नये मेहमान के आगमन से परिवार में खुशी का वातावरण बनेगा.
शुभ दिन- बुधवार, शुक्रवार,
शुभ रंग-मेरून, सफेद
शुभ तारीख-8,10
वृष साप्ताहिक राशिफल
जॉब में सहकर्मियों से सहयोग तथा बॉस के मदद से इंर्पोटेंट कार्य करने का अवसर मिलेगा.विद्यार्थियों के परीक्षा के पेपर अच्छे होंगे. पर्सनल लाइफ इंज्वाइंग रहेगी. सपरिवार किसी पार्टी या समारोह में जाने का अवसर मिलेगा. घर-गृहस्थी में सुख-सुविधा, मनोरंजन, आनन्द का माहौल रहेगा.
शुभ दिन-रविवार,बुधवार
शुभ रंग-गुलाबी,हरा
शुभ तारीख-5,8
मिथुन साप्ताहिक राशिफल
आपका सपना व योजनाओं में आपको पॉजिटिव रिजल्टस दिखाई देंगे.जॉब के उचित अवसर प्राप्त होंगे.उच्चशिक्षा के स्टुडेंट को परीक्षा परिणाम अनुकूल होगा. आपके संपर्क मधुर होंगे. फ्लॉट खरीदने का संयोग बनेगा. भौतिक सुख-सम्पन्नता में वृद्धि होगी.परिजन का स्वास्थ्य चिन्ता का विषय हो सकता है.
शुभ दिन- सोमवार, बृहस्पतिवार
शुभ रंग- दुधिया, बादामी
शुभ तारीख-6, 9
कर्क साप्ताहिक राशिफल
परिश्रम का पूरा लाभ मिलेगा.प्रतियोगिता-परीक्षा के माध्यम से नौकरी की तलाश में है तो सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है.प्रभावशाली लोगों से सम्पर्क बढ़ेगा. अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बितायेंगे. फैमिली के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहेगें.सपरिवार किसी समारोह में भाग लेने तथा घूमने-फिरने का योग है.
शुभ दिन- मंगलवार,शनिवार
शुभ रंग- लाल, नीला
शुभ तारीख-7, 11
सिंह साप्ताहिक राशिफल
मेहनत से आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा.कैरियर में स्थिरता आएगी.सर्विस करनेवाले लोगों के लिए टाइम अच्छा है. अविवाहितों के विवाह होने की संयोग बनेगा. पारिवारिक उत्तरदायित्व की वृद्धि होगी.जिसका निर्वाह करने में आप समर्थ होंगे. किसी शुभ कार्य में धन व्यय होगा.
शुभ दिन-रविवार,बुधवार
शुभ रंग-सिन्दुरी,हरा
शुभ तारीख-5,8
कन्या साप्ताहिक राशिफल
फाइनेंशियल स्थिति में सुधार होगा. फैमिली लाइफ में कुछ चेंजेस आएंगे.पिछले सप्ताह लिए गये डिसीजन फैमिली लाइफ के लिए लाभकारी सिद्ध होगा.जटिल समस्या का समाधान मिलेगा.दाम्पत्य संबंध में तनाव दूर होगी.भाई-बहनों से सहयोग,बड़े-बुजुर्गो से प्यार व आशीवाद मिलेगा.
शुभ दिन-सोमवार,शनिवार
शुभ रंग-सफेद,नीला
शुभ तारीख-6,11
तुला साप्ताहिक राशिफल
स्टूडेन्ट्स के लिए समय अनुकूल है.गुड न्यूज मिलेगा. मनोकामनाएं पूरी होंगी.सामाजिक स्टेटस, मान सम्मान,उपहार,पुरस्कार की प्राप्ति होगी. आमदनी के नये स्रोत प्राप्त होंगे. चिंता समाप्त हो जायेगी.पारिवारिक और आर्थिक जिम्मेदारियों को निभाने में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.श्रेष्ठजनों का तथा बुजुर्गों का स्नेह- आशीर्वाद प्राप्त होगा.
शुभ दिन-मंगलवार,शुक्रवार
शुभ रंग-पिंक,दुधिया
शुभ तारीख-7,10
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
कैरियर में आपको पॉजिटिव रिजल्टस दिखाई देंगे.आप अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर पाएंगें. परीक्षा-प्रतियोगिता,इंटरव्यू में सक्सेसफुल रहेंगे. महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी जिससे आपका महत्व बढ़ जायेगा.स्वजन-रिश्तेदारों से सुख-सहयोग मिलेगा.घर में आनन्दोत्सव,सौभाग्य,धन की प्राप्ति होगी.
शुभ दिन-मंगलवार,गुरुवार
शुभ रंग-सिन्दुरी,पीला
शुभ तारीख-7,9
धनु साप्ताहिक राशिफल
प्रोफेशनल्स को जॉब मिलेगी. इनकॉम के नये स्रोत प्राप्त होगें. मानसिक परेशानी दूर होगी. जॉब में प्रमोशन की बात चल रही हो तो प्रोग्रेस मिलेगी. परिवार में किसी नये सदस्य के आगमन से हर्ष-उल्लास का वातावरण बनेगा.प्लाट या फ्लैट या दुकान खरीदने का योजना बन सकता है.
शुभ दिन-सोमवार,शनिवार
शुभ रंग-आसमानी,काला
शुभ तारीख-6,11
मकर साप्ताहिक राशिफल
जॉब में प्रमोशन या बोनस मिलेगा.आपकी कार्य प्रणाली और व्यवहार की लोग प्रशंसा करेगें. सर्विस में बॉस के सहयोग से आपका रूका हुआ काम पूरा होगा. पारिवारिक जीवन अनुकूल है.नये जॉब या इच्छित कॉलेज या फैकल्टी में प्रवेश मिलने की योग है.परिवार में शुभ कार्य होगा.धार्मिक कार्य में रुचि बढ़ेगी.
शुभ दिन-रविवार,बुधवार
शुभ रंग-गुलाबी,हरा
शुभ तारीख-5,8
कुंभ साप्ताहिक राशिफल
घर-परिवार में तनावपूर्ण स्थिति हो सकता है. सावधानी से अपने संबंधो को आगे बढ़ायें. परिवार में शुभ कार्य होने की योग है.स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा. सपरिवार किसी धार्मिक स्थान पर यात्रा करने का अवसर मिलेगा. उच्चशिक्षा के लिए विदेश यात्रा का योग है.
शुभ दिन-सोमवार,शनिवार
शुभ रंग-सफेद,नीला
शुभ तारीख-6,11
मीन साप्ताहिक राशिफल
नई आर्थिक व्यावसायिक योजना बनेगी. आय के नये स्रोत प्राप्त होने की संभावना है. बिजनेस में कुछ भी नया करने से पहले आप अच्छी तरह सोच विचार कर लें.युवा वर्ग परीक्षा-प्रतियोगिता में बेहतर परफॉरमेंस देगें. अपने आप पर नियंत्रण रखें.शक-सन्देह, गलतफहमियां के कारण तनाव होने की योग है. सामाजिक मान- सम्मान-प्रतिष्ठा मिलेगी.
शुभ दिन-मंगलवार,शुक्रवार
शुभ रंग-लाल,दुधिया
शुभ तारीख-7,10
डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची