koderma news : कम पेट्रोल बेचने पर होगी कार्रवाई, बिना मास्क व हेलमेट पहने लोगों को नहीं मिलेगा पेट्रोल

एसडीओ मनीष कुमार ने पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2020 8:12 AM

कोडरमा : एसडीओ मनीष कुमार ने पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए हर स्तर से प्रयास किया जा रहा है. लोगों से मास्क पहनने के लिए अपील की जा रही है. साथ ही सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए हेलमेट के इस्तेमाल पर जोर दिया जा रहा है.

सभी पेट्रोल पंप संचालक भी इसमे सहयोग करें, ताकि अभियान को गति मिल सके. उन्होंने सभी पंप संचालकों को बिना मास्क और हेलमेट पहले लोगों को पेट्रोल नहीं देने साथ ही बड़े वाहनों के चालकों को भी बिना मास्क के डीजल व पेट्रोल नहीं दें. सभी पेट्रोल पंपों पर नो मास्क नो पेट्रोल-डीजल से संबंधित नोटिस लगाये. इसमें लापरवाही बरतने पर दोषी पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

उन्होंने कहा कि शिकायत मिल रही है कि कुछ पेट्रोल पंपों द्वारा मिलावटी व कम पेट्रोल दिया जा रहा है. इस पर अविलंब रोक लगायी जाये, अन्यथा पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर एसडीओ के अलावे पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सोमानी, राजकुमार यादव आदि मौजूद थे.

बिना हेलमेट बाइक सवारों को हिदायत देकर छोड़ा

इधर एसडीओ मनीष कुमार ने थाना क्षेत्र के लोकाई व अन्य क्षेत्रों में मोटरसाइकिल जांच अभियान चलाया. मौके पर बिना हेलमेट पकड़े गये मोटरसाइकिल सवारों को दोबारा ऐसा नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया. अभियान के दौरान उन्होंने मोटरसाइकिल सवारों को सड़क दुर्घटना के प्रति जागरूक भी किया.

Next Article

Exit mobile version