Jharkhand News : स्वास्थ्य विभाग ने चलाया था स्पेशल ड्राइव, 51,863 सैंपल में से 3094 निकले कोरोना पॉजिटिव, पढ़ें झारखंड की टॉप-5 खबरें

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी जिलों में 12 से 14 अगस्त तक स्पेशल ड्राइव (फेज-2) चलाया था. इस दौरान 51,863 लोगों के सैंपल लिये गये, जिसमें 3094 कोरोना पॉजिटिव मिले. वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार के आरोप में अनुबंध पर नियुक्त मनरेगा कर्मियों को बर्खास्त करने के बाद तथ्यों को छुपा कर सेवा विस्तार दिया गया है. वहीं कोरोना संक्रमण से सोमवार को फिर आठ लोगों की मौत हो गयी है. इनमें पूर्वी सिंहभूम के तीन, कोडरमा के दो और धनबाद, साहिबगंज व सिमडेगा के एक-एक संक्रमित शामिल थे. राज्य में अब तक 255 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. दूसरी ओर कोरोना को मात देनेवाले कुछ लोगों में पोस्ट कोविड की समस्या होनी शुरू हो गयी है. निमोनिया पीड़ित होने व हाई फ्लो ऑक्सीजन पर रखकर इलाज करने के कारण लोगों को लंग्स फाइब्रॉइड (फेफड़े में सिकुड़न) की समस्या होने लगी है. इस कारण सांस लेने में परेशानी होती है व छाती में दर्द होता है. वहीं अब राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और कार्यालयों में अनुबंध या संविदा पर कार्यरत कर्मियों की सेवा शर्तों, अवधि और मानदेय पर एकरूपता तय करने के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित की गयी है. सीएम हेमंत सोरेन ने इस कमेटी के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्ही खबरों पर चर्चा करेंगे...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2020 6:11 PM

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी जिलों में 12 से 14 अगस्त तक स्पेशल ड्राइव (फेज-2) चलाया था. इस दौरान 51,863 लोगों के सैंपल लिये गये, जिसमें 3094 कोरोना पॉजिटिव मिले. वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार के आरोप में अनुबंध पर नियुक्त मनरेगा कर्मियों को बर्खास्त करने के बाद तथ्यों को छुपा कर सेवा विस्तार दिया गया है. वहीं कोरोना संक्रमण से सोमवार को फिर आठ लोगों की मौत हो गयी है. इनमें पूर्वी सिंहभूम के तीन, कोडरमा के दो और धनबाद, साहिबगंज व सिमडेगा के एक-एक संक्रमित शामिल थे. राज्य में अब तक 255 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. दूसरी ओर कोरोना को मात देनेवाले कुछ लोगों में पोस्ट कोविड की समस्या होनी शुरू हो गयी है. निमोनिया पीड़ित होने व हाई फ्लो ऑक्सीजन पर रखकर इलाज करने के कारण लोगों को लंग्स फाइब्रॉइड (फेफड़े में सिकुड़न) की समस्या होने लगी है. इस कारण सांस लेने में परेशानी होती है व छाती में दर्द होता है. वहीं अब राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और कार्यालयों में अनुबंध या संविदा पर कार्यरत कर्मियों की सेवा शर्तों, अवधि और मानदेय पर एकरूपता तय करने के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित की गयी है. सीएम हेमंत सोरेन ने इस कमेटी के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. आज टॉप 5 झारखंड में हम इन्ही खबरों पर चर्चा करेंगे…

स्वास्थ्य विभाग ने चलाया स्पेशल ड्राइव, 3094 निकले कोरोना पॉजिटिव

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी जिलों में 12 से 14 अगस्त तक स्पेशल ड्राइव (फेज-2) चलाया था. इस दौरान 51,863 लोगों के सैंपल लिये गये, जिसमें 3094 कोरोना पॉजिटिव मिले. झारखंड में कोरोना संक्रमित से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: स्पेशल ड्राइव में 51,863 सैंपल लिये गये, 3094 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये
मनरेगा में गड़बड़झाला

भ्रष्टाचार के आरोप में अनुबंध पर नियुक्त मनरेगा कर्मियों को बर्खास्त करने के बाद तथ्यों को छुपा कर सेवा विस्तार दिया गया है.

Also Read:
मनरेगा में गड़बड़झाला : बर्खास्तगी का तथ्य छुपा कर मनरेगा कर्मियों के अवधि विस्तार की अनुशंसा

राज्य में कोरोना से फिर 8 लोगों की मौत, 733 नये मरीज मिले

कोरोना संक्रमण से सोमवार को फिर आठ लोगों की मौत हो गयी है. इनमें पूर्वी सिंहभूम के तीन, कोडरमा के दो और धनबाद, साहिबगंज व सिमडेगा के एक-एक संक्रमित शामिल थे. राज्य में अब तक 255 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

Also Read: बढ़ता जा रहा है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 24 घंटों में 733 नये संक्रमित मिले, आठ की मौत

कोरोना को मात देने वाले मरीजों में पोस्ट कोविड की समस्या शुरू

कोरोना को मात देनेवाले कुछ लोगों में पोस्ट कोविड की समस्या होनी शुरू हो गयी है. निमोनिया पीड़ित होने व हाई फ्लो ऑक्सीजन पर रखकर इलाज करने के कारण लोगों को लंग्स फाइब्रॉइड (फेफड़े में सिकुड़न) की समस्या होने लगी है. इस कारण सांस लेने में परेशानी होती है व छाती में दर्द होता है.

मानदेय पर एकरूपता मामला

राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और कार्यालयों में अनुबंध या संविदा पर कार्यरत कर्मियों की सेवा शर्तों, अवधि और मानदेय पर एकरूपता तय करने के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित की गयी है. सीएम हेमंत सोरेन ने इस कमेटी के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

Also Read: मानदेय पर एकरूपता मामला : बनी कमेटी, अनुबंध कर्मचारियों के नियमितीकरण पर देगी राय

posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version