Horoscope Today 11 July 2021: हर व्यक्ति के जीवन में ग्रह-नक्षत्रों का विशेष महत्व है. ग्रहों के चाल के अनुसार हर व्यक्ति को दुख और सुखों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते है आपके राशि में कौन से ग्रह संचार कर रहे है. राहु वृषभ राशि में हैं. सूर्य और बुध मिथुन राशि में हैं. चंद्रमा, मंगल और शुक्र कर्क राशि में हैं. वृश्चिक राशि में केतु, मकर राशि में शनि हैं. कुंभ राशि में गुरु का गोचर चल रहा है. चंद्रमा स्वग्रही हैं, मंगल के साथ लक्ष्मी योग का निर्माण करेंगे. शुक्र के साथ भी समयोग बनता है. बाकी गुरु और शनि वक्री गति से चल रहे हैं. हालांकि मंगल नीच के हैं. फिर भी अपने मूल त्रिकोण में हैं तो अच्छे योग का निर्माण करेंगे. आइए जानते है आपके राशि के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन...
Posted by: Radheshyam Kushwaha