मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)
प्रेम संबंधों के लिए दिन मिलाजुला सा रहेगा. एक-दूसरे को रंग ना लगाने के कारण मन उदास हो सकता है. आज का दिन आप परिवार के सदस्यों के साथ बिताएंगे, जिससे ऊपर से तो आप खुश रहने का ही ढोंग करेंगे लेकिन मन कहीं ओर रहेगा.
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)
इस राशि के जातकों के प्रेम के रिश्ते में आ रही कड़वाहट दूर करने के लिए आज का दिन उत्तम रहने वाला है. अपने साथी को रंग लगाकर हैप्पी होली कहकर अपने सारे गिले शिकवे दूर करने की कोशिश करें.
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)
लव लाइफ में अच्छे संकेत नजर आ रहे हैं. प्रेमी से मिलने तो शायद ही हो पाए लेकिन विडियो कॉल्स पर ही आप प्रेमी के साथ प्यार भरी बातों का मजा लेंगे. प्रेम संबंध फलते-फूलते नजर आ रहे हैं. कोई शिकायत हुई भी तब भी आप ध्यान नहीं देगें.
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)
आज आप पूरा दिन अपने लव पार्टनर के साथ बिताना पसंद करेंगे. इससे आपके रिश्ते को मजबूती मिलेगी. जिन जातकों को अभी प्यार नहीं हुआ है. इस होली वो किसी की तरफ आकर्षित हो सकते हैं.
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)
रंगों के इस त्योहार पर पिछले सारे गिले-शिकवे भुलाकर, आप दोनों फिर से लव लाइफ में एक नई मिसाल कायम करने का वादा एक दूसरे से करेंगे. इस होली पर एक-दूसरे को आप दोनों इससे अच्छा उपहार शायद ही दे पाते.
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)
शादी के शुभ संयोग बन रहे हैं. घर परिवार में आपके लिए कोई रिश्ता आ सकता है. लंबे समय से चले आ रहे प्रेम संबंधों में टकराव की स्थिति बन सकती है.
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)
आज हवाओं में जो मदहोशी है उसका असर आपकी लव लाइफ पर देखा जा सकता है. एक नशा जो जादू-सा असर फिजाओं में घोलेगा, उससे आप दोनों बच नहीं पाएंगे. प्यार भरे मौसम में आप दोनों गुम होने वाले हैं इसलिए पहले से तैयार रहिए.
वृश्चिक लव राशिफल( Scorpio Love Horoscope)
आपके लिए समय मुश्किल भरा है. किसी गलतफहमी के कारण आपके रिश्ते में खटास आ सकती है. अपने पार्टनर को छोड़कर किसी और को आपका अहमियत देना आपके प्रेम संबंधों में खटास ला सकता है. इसलिए अपने लव पार्टनर का ध्यान रखें.
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)
आपका मूड खराब होने के संकेत आज के ग्रह-नक्षत्र दे रहे हैं. मूड में चिड़चिड़ापन और गुस्सा देखा जा सकता है. इसी खराब मूड़ के चलते प्रेमी से गुस्से में बात हो सकती है. संबंधों को बनाए रखना चाहते हैं तब आप दिन भर चुप्पी साधकर रखें.
मकर लव राशिफल(Capricorn Love Horoscope)
प्यार में धोखा मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. पार्टनर का झूठ पकड़ में आ सकता है. जिससे आप काफी दुखी होंगे. संयम बनाएं रखें. किसी भी नए रिश्ते की शुरुआत सोच समझकर करें.
कुंभ लव राशिफल (Aquarius Love Horoscope)
प्रेम संबंधों को लेकर दिन बिलकुल भी शुभ नहीं कहा जा सकता. प्रेमी की ओर से आपको दुख की अनुभूति हो सकती है. रंगों का त्यौहार है इसलिए दुखों को अपने ऊपर हावी ना होने दें. गुलाल के साथ गम को भी उड़ा दें.
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)
आज पार्टनर की सेहत कुछ बिगड़ सकती है. इसलिए उनका ज्यादा ध्यान रखें. आपकी उनके प्रति केयर आपके रिश्ते को मजबूती प्रदान करेगी.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए