मीन- धनार्जन सुगम होगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता अर्जित करेगा. पठन-पाठन में मन लगेगा. दूर यात्रा की योजना बन सकती है. मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा. वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. यदि आप प्रेम संबंध में है तो आज के दिन पार्टनर से कोई ऐसी बात ना कहे जो बाद में चलकर आपके लिए दुविधा पैदा करे. किसी भी चीज़ को शेयर करते समय उसके आगे के परिणामो का अनुमान अवश्य लगा ले.
लकी नंबर 6
लकी कलर आसमानी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन