वृषभ राशि : आज आपकी जान-पहचान आपके लिये काफी फायदेमंद साबित होने वाली है. व्यावसायिक और सामाजिक जीवन में सफलता पाएंगे. परिवार के साथ बाहर यात्रा पर जा सकते हैं. आज आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे. ऑफिस में किसी सहकर्मी से आपको मदद मिल सकती है. सेहत के मामले में आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे. जीवनसाथी के साथ घूमने का प्लान बनायेंगे. इससे आपका रिश्ता मजबूत बनेगा. इस राशि के स्पोर्ट्स से जुड़े लोग किसी नई एक्टिविटी में भाग ले सकते हैं. किसी काम में माता-पिता की सलाह फायदेमंद रहेगी. आज आप अपने करियर के बारे में सोच-विचार करेंगे. आपकी धन संपत्ति में बढ़ोतरी होने की संभावना है. शिवलिंग पर जल चढ़ाएं, रिश्ते बेहतर होंगे.
वृष राशि धन-संपत्ति (Money) वृष राशि वाले आज किसी नई बिजनेस डील की संभावना है.
वृष राशि सेहत ( Health) वृष राशि के जातक स्वास्थ्य विकार रहेंगे. मानसिक शान्ति तो रहेगी
वृष राशि करियर (Career) वृष राशि के लोगों आज जातक आज जॉब व व्यवसाय में उन्नति है.
वृष राशि प्यार (Love) वृष राशि के जातक आज परिवार के सामने अपने साथी को लाएंगे और शादी का मन बनायेंगे
वृष राशि परिवार (Family) वृष राशि के जातक परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं..
वृष राशि का उपाय ( Remedy) वृष राशि के जातक शिव चालीसा का पाठ करें.
वृष राशि का पूर्वाभास ( Forecast) वृष राशि वाले वाणी में कठोरता का प्रभाव रहेगा.
वृष राशि शुभ अंक (Lucky Number) 3
वृष राशि शुभ अंक (Lucky Colour) लाल
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन