मिथुन: सेहत पर गौर करने की जरूरत है. आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए. किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है. एक-तरफा इश्क के चक्कर में अपना वक्त बर्बाद न करें. कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज पूरी तरह सुनी जाएगी. भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे. आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे.
शुभ अंक—7
शुभ रंग— काला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन