Aaj Ka Kark Rashifal 27 December 2025: कर्क राशि वालें लव लाइफ में रहें सतर्क, पार्टनर से बढ़ सकती है दूरी

Aaj Ka Kark Rashifal 27 December 2025: कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है. क्या आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. क्या आज रुके हुए कार्य पूरे हो जाएंगे. जानिए ज्योतिषाचार्य वाणी अग्रवाल से कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन शनिवार. पढ़ें आज का दैनिक कर्क राशिफल

By Ranjan Kumar | December 27, 2025 5:27 AM

Aaj Ka Kark Rashifal 27 December 2025: आज 27 दिसंबर 2025 दिन शनिवार है. पंचांग के अनुसार आज पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि दिन में 1 बजकर 9 मिनट तक रहेगी. इसके उपरांत अष्टमी तिथि का प्रारंभ होगा . ग्रहों के राजा सूर्य के साथ मंगल और शुक्र अस्त होकर धनु राशि में मौजूद है. वही शनि चंद्रमा के साथ मीन राशि में रहेंगे. बुध वृश्चिक राशि में होंगे, तथा देवगुरु बृहस्पति वक्री होकर मिथुन राशि में चले गए हैं. केतु सिंह राशि में तथा राहु कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे. आइए जानते हैं, ज्योतिषाचार्य वाणी अग्रवाल से कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन शनिवार.

kark Aaj ka Rashifal कर्क आज का राशिफल

कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन व्यस्तता और पारिवारिक गतिविधियों से भरा रहने वाला है. दिनभर जिम्मेदारियां अधिक रहेंगी. जिससे खुद के लिए समय निकालना थोड़ा कठिन हो सकता है. फिर भी आप अपने कार्यों को समझदारी से संभाल लेंगे.

करियर- करियर और शिक्षा के क्षेत्र में दिन व्यस्त रहेगा. स्टूडेंट्स किसी असाइनमेंट या प्रोजेक्ट के कारण दबाव महसूस कर सकते हैं. लेकिन मेहनत का परिणाम सकारात्मक रहेगा. व्यवसाय से जुड़े जातकों को काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. जो आगे चलकर लाभदायक सिद्ध होगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए काम की गति तेज रहेगी.

धन और वित्त- आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. घर की साज-सज्जा या पारिवारिक जरूरतों पर खर्च संभव है. आय और व्यय में संतुलन बनाए रखना जरूरी होगा.

प्रेम और संबंध- लव लाइफ पर आज विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. व्यस्तता के कारण दूरी महसूस हो सकती है, इसलिए संवाद बनाए रखें. परिवार में बच्चों के आने या उनसे जुड़ी खुशियों से घर का माहौल खुशनुमा रहेगा.

स्वास्थ्य- थकान और मानसिक तनाव से बचने की जरूरत है. पर्याप्त आराम और समय पर भोजन करें.

आध्यात्मिक पक्ष- घर में पूजा-पाठ या शुभ कार्यों से मन को शांति मिलेगी.

आज के उपाय- शिव जी को जल अर्पित करें और चंद्रमा को नमस्कार करें.

आज का संदेश- व्यस्त दिनचर्या के बीच भी परिवार और संबंधों को समय देना आपको मानसिक संतुलन देगा.

शुभ समय- सुबह 9 से सुबह 11 बजे तक

शुभ रंग- सफेद
शुभ अंक- 2

वाणी अग्रवाल
ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ
Mo- 9431002995

Also Read: Weekly Rashifal: साल 2026 का पहला सप्ताह इन 5 राशि वालों के लिए रहेगा टाइट, पार्टनर से होगा मतभेद, पढ़ें सप्ताहिक राशिफल