कर्क:- आज मानसिक पीड़ा और विचारों में अस्थिरता बढ़ेगी जिसके कारण निर्णय लेने में आप कठिनाई का अनुभव करेंगे. आय के मामले में दिन बेहतर रहेगा. आज अल्प प्रयास या बिना प्रयास के भी धन आने का योग बना हुआ है. भाग्य इस समय आपके साथ है अतः किसी नए कार्य को करने या योजना बनाने के लिए सही समय है. इस समय सिर्फ मन को नियंत्रित रखें और उसे भटकने ना दें, सफलता स्वयं आपकी प्रतीक्षा में है अतः मन को नियंत्रित करके आगे बढ़ने का प्रयास करें. नौकरी वालों के लिए यथा स्थिति बनी रहेगी. वस्त्र, तेल, सौंदर्य और फैशन इत्यादि से सम्बंधित कार्य करने वालों के लिए बेहद सहयोगी समय है.
लकी नंबर 6
लकी कलर आसमानी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन