Advertisement
मिथुन के रुके हुए कार्य संपन्न होंगे, जानें क्या है आपके राशि में
डॉ एनके बेरा मेष बनते कार्याें में बधाएं आयेंगी. व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें. अप्रिय प्रसंगाें की प्राप्ति हाेगी. गुप्त शत्रुओं से परेशानी. आर्थिक लेन-देन में सावधानी रखें. वाहन की सवारी सावधानी से करें. स्वास्थ्य में सुधार. वृष कर्मक्षेत्र में सहयाेिगयाें से कुछ गलतफहमियां उत्पन्न हाे सकती है यद्यपि आप अपने बुद्धिबल से उसे सुलझा […]
डॉ एनके बेरा
मेष
बनते कार्याें में बधाएं आयेंगी. व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें. अप्रिय प्रसंगाें की प्राप्ति हाेगी. गुप्त शत्रुओं से परेशानी. आर्थिक लेन-देन में सावधानी रखें. वाहन की सवारी सावधानी से करें. स्वास्थ्य में सुधार.
वृष
कर्मक्षेत्र में सहयाेिगयाें से कुछ गलतफहमियां उत्पन्न हाे सकती है यद्यपि आप अपने बुद्धिबल से उसे सुलझा लेंगे. कठिन परिश्रम-प्रयत्न से जटिल समस्याओं का समाधान.
मिथुन
रुके हुए कार्य संपन्न हाेंगे. प्रभावशाली व्यक्तित्व का विकास. किसी बृहद याेजना के निर्माण में कई लाेगाें का साथ मिलेगा. घरेलू सुख-साधनाें में वृद्धि. शत्रुओं पर विजय मिलेगा.
कर्क
नया परिचय क्षेत्र मिलेगा. कर्मक्षेत्र में आपके धैर्य. गंभीरता एवं सहनशीलता की परीक्षा कदम-कदम पर हाेगी. नाैकरी-व्यापार में सफलता मिलेगी. विवाह तय हाे सकता है.
िसंह
नाैकरी-व्यापार में कठिनाईयाें का निवारण हाेगा. परिवार में सुख-शांति का माहाैल बनेगा. पड़ाेसियाें एवं दूर-दराज के रिश्तेदाराें से वैमनस्यता दूर हाेगी. राेजी-राेजगार में सफलता.
कन्या
महत्वपूर्ण कार्य सफल हाेगा. व्यापार, मुकदमा, परीक्षा, कंप्टीशन आिद में सफलता मिलने का याेग है. साहसिक कार्य में सफलता, घरेलू सुख-संपन्नता में वृद्धि हाेगी.
तुला
कार्यक्षेत्र में उन्नति हाेगी व बेराेजगाराें काे राेजगार के उिचत अवसर मिलेंगे. साेच-समझकर ही कई व्यापारिक निर्णय लें. राेजी-राेजगार की स्थिति में सुधार हाेगा.
वृिश्चक
लाेगाें से जान-पहचान बनेगी व मान-सम्मान और यश में बढ़ाेत्तरी हाेगी. परिवार में सुख-संताेष और आमाेद-प्रमाेद पूर्ण स्थितियां बनेंगी. जीवन स्तर काे उन्नत बनाने में सफल हाेगी.
धनु
विद्यार्थियाें के लिए समय अनुकूल है.परीक्षा-प्रतियाेिगता में सफलता मिलेगी. उच्चस्तरीय लाेगाें से संपर्क बनाने की काेशिश कामयाब हाेगी. आवश्यक कार्यों में सफलता.
मकर
नये उत्साह एवं उमंग की वृद्धि हाेगी, जाे सामयिक-सामाजिक संपर्क प्रभाव का उिचत लाभ देगा. आर्थिक लाभ के एकाधिक अवसर मिलेेंगे. राेजी-राेजगार की स्थिति मजबूत हाेगी.
कुंभ
राेजी-राेजगार के क्षेत्र में सफलता का मार्ग प्रशस्त हाेगा. जमीन-मकान संबंधी कामाें में गतिराेध दूर हाेगा. घरेलू दायित्व का निर्वाह हाेगा. नया वाहन मिलने का याेग है.
मीन
अनेक समस्याओं के समाधान काे नयी दिशा मिलेेगी. उद्याेग-व्यापार में अनुकूलता बढ़ेगी. अविवाहिताें काे विवाह का संयाेग बनेगा. धन लाभ, स्वजन-मित्राें का सहयोग मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement