27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

YEAR ENDER 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें

YEAR ENDER 2020: दुनियाभर में चंद दिनों के बाद नए साल का जश्न शुरू हो जाएगा. साल 2020 में सबसे खराब अनुभव कोरोना संकट को लेकर रहा. इसके साथ ही कई घटनाएं ने हमारी दिल और दिमाग पर अपना असर छोड़ा है.

Undefined
Year ender 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें 26

YEAR ENDER 2020: दुनियाभर में चंद दिनों के बाद नए साल का जश्न शुरू हो जाएगा. साल 2020 में सबसे खराब अनुभव कोरोना संकट को लेकर रहा. इसके साथ ही कई घटनाओं ने हमारे दिल और दिमाग पर अपना असर छोड़ा है. कोरोना संकट के दौरान प्रवासियों के पलायन की कई तसवीरें सामने आई. 11 मई को दिल्ली के निजामुद्दीन ब्रिज की एक तसवीर में प्रवासियों के दर्द को हमारे दिलो-दिमाग पर उकेर दिया. मोबाइल से शख्स परिवार वालों से बात करते हुए इमोशनल हो गया.

Undefined
Year ender 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें 27

2). 15 जून की तसवीर में नई दिल्ली में चांद मोहम्मद पीपीई किट पहनकर कोरोना संक्रमण से मरने वालों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. चांद मोहम्मद ने एक कंपनी में नौकरी शुरू की. उन्हें स्वीपर का काम मिला. रुपए की कमी के कारण चांद ने जॉब शुरू किया. तसवीर ने दुनियाभर का ध्यान अपनी तरफ खींचा.

Undefined
Year ender 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें 28

3). मुंबई में योगेश और समीक्षा सात जन्मों के रिश्ते में बंधे. इस दौरान दोनों ने कोरोना संक्रमण से बचने के तमाम उपाय अपनाए थे.

Undefined
Year ender 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें 29

4). कोरोना संकट के बढ़ते मामलों के बीच जनता कर्फ्यू का ऐलान किया गया. इस दौरान 22 मार्च को समूचा देश मेडिकल और फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ खड़ा हो गया. बर्तन बजाते हुए उन सभी का सम्मान किया गया.

Undefined
Year ender 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें 30

5). जम्मू के जोगी गेट क्रबिस्तान में मृतकों की आखिरी यादें रखी गई. लॉकडाउन से कई मृतकों के परिजन उसे लेने नहीं पहुंच सके.

Undefined
Year ender 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें 31

6). राजस्थान में लॉकडाउन में 29 मई को 41.67 वर्कर्स ने मनरेगा का कार्य किया. बीवर में महिलाएं गर्मी से बचने की कोशिश में दिखीं.

Undefined
Year ender 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें 32

7). बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री के ड्रग कनेक्शन का खुलासा हुआ. 26 सितंबर की तसवीर में एक्टर दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान एनसीबी ऑफिस के बाहर दिखी. तीनों एक्टर्स से एनसीबी ने बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन के सिलसिले में लंबी पूछताछ की थी.

Undefined
Year ender 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें 33

8). कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग शुरू की गई. 27 जुलाई की तसवीर में एक मेडिकल वर्कर पीपीई किट पहनकर तैयार होता दिख रहा है. यह तसवीर देशभर में वायरल हो गई.

Undefined
Year ender 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें 34

9). जनवरी में सीएए को लेकर दिल्ली के जामिया नगर इलाके में विरोध प्रदर्शन हुआ. इसमें एक युवक हथियार लहराता दिखा था. 30 जनवरी को युवक प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग करते हुए तसवीर में कैद हुआ था.

Undefined
Year ender 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें 35

10). इस साल बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने 53 साल की उम्र में कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन पर मुंबई में एक आर्टिस्ट ने शानदार पेटिंग बनाकर श्रद्धांजलि दी.

Undefined
Year ender 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें 36

11). दिल्ली में फरवरी महीने में सीएए समर्थक और विरोधियों में झड़प हुई. इस दौरान दोनों गुट एक-दूसरे पर पथराव करते दिखे.

Undefined
Year ender 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें 37

12). नवंबर के महीने में दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन शुरू किया. इसी दौरान 27 नवंबर को प्रदर्शन करने वाले किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज करती कैमरे में कैद हुई.

Undefined
Year ender 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें 38

13). 24 दिसंबर को जम्मू से एक खास तसवीर सामने आई. पूजा देवी जम्मू-कश्मीर की पहली महिला बस ड्राइवर बनीं. उन्होंने जम्मू-कठुआ रोड पर बस को चलाया. उनकी तसवीर महिला सशक्तीकरण की आवाज बनी.

Undefined
Year ender 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें 39

14). 3 जनवरी को कर्नाटक की आशा वर्कर्स ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान बंगलुरू रेलवे स्टेशन से फ्रीडम पार्क तक प्रदर्शन में राज्य सरकार से परमानेंट जॉब और सैलरी में बढ़ोत्तरी समेत कई मांग की गई.

Undefined
Year ender 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें 40

15). 30 जनवरी को सीएए और एनआरसी के विरोध में जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के पास छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स बैरिकेडिंग तोड़ते दिखे. मौके पर पुलिस की तैनाती भी की गई थी.

Undefined
Year ender 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें 41

16). माघ मेला फेस्टिवल के दौरान पड़ने वाली मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी लगाने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. 24 जनवरी की तसवीर में आस्था का अद्भुत सैलाब दिखाई दिया. संगम में तीन नदियों को मेल होता है.

Undefined
Year ender 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें 42

17). नई दिल्ली के जाफराबाद में सीएए समर्थक और विरोधियों के बीच झड़प हो गई. 24 फरवरी को जाफराबाद में एक युवक पिस्टल लहराता हुआ कैमरे में कैद हुआ था. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.

Undefined
Year ender 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें 43

18). इस साल 17 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं को आर्मी में परमानेंट कमीशन देने का फैसला सुनाया. इसके बाद शॉर्ट सर्विस कमीशन विमेन ऑफिसर्स अंजली बिष्ट, सीमा सिंह और संध्या यादव ने जीत का इजहार किया.

Undefined
Year ender 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें 44

19). इस साल निर्भया केस के चार दोषियों मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, विनय शर्मा, अक्षय कुमार सिंह को तिहाड़ जेल में फांसी दी गई. लंबी लड़ाई के बाद निर्भया की मां को इंसाफ मिला. 23 साल की निर्भया के साथ चलती बस में गैंगरेप किया गया था. उसके साथ मारपीट भी की गई थी. कुछ दिनों बाद उसकी मौत हो गई थी.

Undefined
Year ender 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें 45

20). 21 जून को सूर्य ग्रहण लगा. तसवीर में आप सूर्य ग्रहण के कई फेज देख सकते हैं. तसवीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई.

Undefined
Year ender 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें 46

21). बहुचर्चित कानपुर केस के मास्टरमाइंड और मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था. 9 जून को विकास दुबे को पकड़ा गया था. बाद में उसकी पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी.

Undefined
Year ender 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें 47

22). सीएए, एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग में लंबा धरना चला. 82 साल की बिलकिस बानो काफी जाना-पहचाना चेहरा बनीं. उन्हें टाइम मैगजीन ने दुनिया की सौ सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया था.

Undefined
Year ender 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें 48

23). कर्नाटक के बेंगलुरू में आर्मी सर्विस कॉर्प्स के शिवन सिंह ने खास रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 10 नवंबर को आग के बीच सबसे लंबी राइड करते हुए सुरंग पार की. इसके साथ ही शिवन सिंह ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया.

Undefined
Year ender 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें 49

24). कर्नाटक विधान परिषद में चेयरमैन की पोस्ट के लिए बीजेपी-कांग्रेस नेताओं में जोरदार हंगामा हुआ था. 15 दिसंबर को कांग्रेस एमएलसी विधान परिषद के डिप्टी चेयरमैन एसएल धर्मे गौडा को धक्का देते दिखे थे.

Undefined
Year ender 2020: कुछ मीठी तो काफी खट्टी यादें, कोरोना संकट में कई आंदोलन, गुजरते साल की 25 खास तसवीरें 50

25). इस साल कोरोना संकट के बीच लंबे समय तक स्पोर्ट्स एक्टिविटी ठहरी रही. 17 जनवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय बैट्समैन विराट कोहली शानदार शॉट लगाते तसवीर में कैद हुए.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें