कप्तान मेग लैनिंग (72) और शेफाली वर्मा (84) के अर्धशतक के दम पर महिला प्रीमियर लीग के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर को 60 रनों से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की.
दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआत से ही मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा के धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी को 224 रनों का टारगेट दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 163 रनों पर सिमट गयी और अपना पहला मुकाबला हार गई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम को लैनिंग और शेफाली ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 14.3 ओवर में 162 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी की.
लैनिंग और शेफाली के सामने आरसीबी की कोई भी गेंदबाज प्रभावी नहीं दिखी. वहीं दोनों बल्लेबाजों ने आरसीबी के हर गेंदबाज की खूब खबर ली और सभी बॉलर्स की पूरी धुनाई की. आरसीबी के गेंदबाजों को पहला विकेट 15वें ओवर में मिला.
इस मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स की ओर से बाएं हाथ की तेज गेंदबाज टोरा नोरिस ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने इस मैच में इतहास रचते हुए महिला प्रीमियर लीग का पहला फाइफर अपने नाम किया. आरसीबी के बल्लेबाज टोरा के सामने बेबस दिखे. टोरा को एक बार हैट्रिक लेने का मौका भी मिला, लेकिन सफलता नहीं मिली.
टोरा ने आरसीबी की स्टार बल्लेबाज एलिस पेरी, ऋचा घोष, दिशा कसाट, हीदर नाइट जैसे स्टार को पवेलियन की राह दिखायी. आरसीबी की बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान स्मृति मंधाना ने 35 रन, ऑलराउंडर हीथर नाइट ने 34 रन और एलिस पैरी ने 31 रन का योगदान दिया. मेगान शट 30 रन बनाकर नाबाद रहीं.
अंत में नाइट (34 रन) और मेगान शट के बीच आठवें विकेट के लिये 28 गेंद में 54 रन की साझेदारी से स्कोर यहां तक पहुंचा, वर्ना हार का अंतर बड़ा हो सकता था. आरसीबी ने मंधाना और सोफी डेविने (14 रन) की बदौलत पहले विकेट के लिये 41 जोड़कर अच्छी शुरुआत की लेकिन पांचवें ओवर में न्यूजीलैंड की खिलाड़ी का विकेट गंवा दिया जिन्हें एलिस कैप्से ने आउट किया.
मंधाना को फिर एलिस पैरी (31 रन) का साथ मिला, दोनों अच्छी साझेदारी की ओर बढ़ रही थी लेकिन कैप्से ने फिर मंधाना को आउट कर आरसीबी को दूसरा झटका दिया. इसके बाद आरसीबी के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. नौरिस ने कमाल की गेंदबाजी की, उन्होंने अपने दो ओवर में छह रन देकर चार विकेट (प्रत्येक ओवर में दो-दो) झटक लिये.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए