UP Chunav 2022: ललितपुर में अखिलेश यादव की रैली में लगा नारा- महंगाई पर वार और बाइस में बदलाव तय

UP Chunav 2022: अखिलेश यादव ने भरोसा दिया कि हमारी सरकार बनी तो बुंदेलखंड के किसानों की मदद की जाएगी. वो खेतों में दो फसल कैसे उगा सकें, इसकी योजना बनाई जाएगी.

By Prabhat Khabar | December 2, 2021 4:20 PM
undefined
Up chunav 2022: ललितपुर में अखिलेश यादव की रैली में लगा नारा- महंगाई पर वार और बाइस में बदलाव तय 8

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में गुरुवार को भी समाजवादी पार्टी की विजय रथ यात्रा जारी रही. तीन दिनों के बुंदेलखंड दौरे पर पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दूसरे दिन ललितपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर खूब हमले किए.

Up chunav 2022: ललितपुर में अखिलेश यादव की रैली में लगा नारा- महंगाई पर वार और बाइस में बदलाव तय 9

ललितपुर की चुनावी जनसभा में अखिलेश यादव के मंच पर आते ही सपा के कार्यकर्ताओं ने महंगाई पर वार होगा, बाइस में बदलाव होगा और बुंदेलखंड का ये संदेश, आ रहे हैं अखिलेश जैसे कई नारे लगाए.

Up chunav 2022: ललितपुर में अखिलेश यादव की रैली में लगा नारा- महंगाई पर वार और बाइस में बदलाव तय 10

ललितपुर की चुनावी जनसभा को सुभासपा चीफ ओमप्रकाश राजभर ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की नीतियों से प्रदेश की जनता त्रस्त है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को मंदिर में जाकर घंटा बजाने की सलाह दे डाली.

Up chunav 2022: ललितपुर में अखिलेश यादव की रैली में लगा नारा- महंगाई पर वार और बाइस में बदलाव तय 11

बुंदेलखंड के ललितपुर में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के मंच पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. वहीं, बुंदेलखंड के कलाकारों ने लोकनृत्य की प्रस्तुति देकर अखिलेश यादव का ललितपुर में स्वागत किया.

Up chunav 2022: ललितपुर में अखिलेश यादव की रैली में लगा नारा- महंगाई पर वार और बाइस में बदलाव तय 12

अपने संबोधन में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सिर्फ नाम बदलती है और उद्घाटन करती है. सपा के डायल 100 को 112 करके कबाड़ा निकाल दिया गया. भाजपा नाम बदलने का विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रही है.

Up chunav 2022: ललितपुर में अखिलेश यादव की रैली में लगा नारा- महंगाई पर वार और बाइस में बदलाव तय 13

अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान बीजेपी सरकार ने बैरिकेडिंग लगा दी. किसी भी मजदूर भाई को दूसरे प्रदेश से उत्तर प्रदेश में नहीं आने दिया गया. इन्होंने मजदूरों को उनकी हालत पर छोड़ दिया.

Up chunav 2022: ललितपुर में अखिलेश यादव की रैली में लगा नारा- महंगाई पर वार और बाइस में बदलाव तय 14

अखिलेश यादव ने भरोसा दिया कि हमारी सरकार बनी तो बुंदेलखंड के किसानों की मदद की जाएगी. वो खेतों में दो फसल कैसे उगा सकें, इसकी योजना बनाई जाएगी. इससे बुंदलेखंड के किसानों के दुख दूर होंगे. अखिलेश यादव यात्रा के तीसरे दिन शुक्रवार को महोबा पहुंचेंगे.

Next Article

Exit mobile version