ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है. विराट के खराब फॉर्म ने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है. वहीं इसका खामियाजा उनके बैटिंग औसत पर भी बड़ा है. दरअसल पिछले 5 सालों में विराट कोहली का टेस्ट बैटिंग एवरेज लगातार नीचे गिर रहा है.
साल 2019 में विराट कोहली का टेस्ट फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया था. इस साल विराट ने टेस्ट के कुल 11 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से कुल 612 रन बनाए थे. इस साल विराट का टेस्ट बैटिंग एवरेज 54.97 था.
विराट साल 2019 के फॉर्म को 2020 में बनाए नहीं रख पाए थे. वह साल 2020 में 6 टेस्ट पारियों में बल्लेबाजी के लिए उतरे. इसमें वह सिर्फ 116 रन बना पाए थे. इस खराब प्रदर्शन का असर उनके औसत पर भी पड़ा और उनका टेस्ट बैटिंग एवरेज 53.41 पर आ गया.
साल 2021 विराट कोहली के टेस्ट करियर के सबसे खराब साल कहा जा सकता है. इल लाव विपाच ने 19 पारियों में सिर्फ 536 रन बनाएं थे. इस साल वह 4 बार बिना खाता खोले आउट हुए थे. वहीं उनका बल्लेबाजी औसत 50.34 पर पहुंच गया था.
2022 में विराट बल्ले से कोई खास कमाल नहीं कर पाएं थे. इस साल उनके बल्ले से 11 पारियों में 265 रन निकले. वही उनका टेस्ट बैटिंग एवरेज और नीचे आकर 48.90 पर आ गया था.
विराट फिलहाल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं. यहां भी अभीतक खेले गए तीन मैचों में वह कुछ खास नहीं कर सकें है. पिछली पांच पारियों में वह सिर्फ 111 रन बना पाए हैं. वहीं उनका टेस्ट बैटिंग एवरेज 48.49 पर पहुंच गया है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए