सत्या पटेल की ‘डार्क शैडो’ जल्द होगी OTT पर रिलीज, फैशन इंडस्ट्री में कमाया है खूब नाम

सत्या इससे पहले भी वेब सीरीज कर चुके हैं, जिसमें उनके अभिनय की सराहना की गई है. आपको बता दें कि सत्या पटेल, कई टीवी सीरीयल्स में नजर आ चुके हैं. सत्या पटेल एक सफल मॉडल भी हैं. साथ ही उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में खूब काम भी किया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 14, 2022 1:29 PM
undefined
सत्या पटेल की ‘डार्क शैडो’ जल्द होगी ott पर रिलीज, फैशन इंडस्ट्री में कमाया है खूब नाम 6

चर्चित मॉडल और एक्टर सत्या पटेल की वेब सीरीज ‘डार्क शैडो’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होने वाली है. इसे लेकर सत्या पटेल काफी उत्साहित हैं. वे इस सीरीज में एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि यह सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है. इसकी कहानी बेहद रोमांचक है, जिसमें पूरी टीम ने हंड्रेड परसेंट दिया है. उन्हें इस सीरीज से बेहद उम्मीदें हैं.

सत्या पटेल की ‘डार्क शैडो’ जल्द होगी ott पर रिलीज, फैशन इंडस्ट्री में कमाया है खूब नाम 7

सत्या इससे पहले भी वेब सीरीज कर चुके हैं, जिसमें उनके अभिनय की सराहना की गई है. आपको बता दें कि सत्या पटेल, कई टीवी सीरीयल्स में नजर आ चुके हैं. सत्या पटेल एक सफल मॉडल भी हैं. साथ ही उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में खूब काम भी किया है. उसके बाद जब उन्हें अभिनय का मौका मिला, तब वे इस भूमिका को भी आज तक बखूबी निभा रहे हैं.

सत्या पटेल की ‘डार्क शैडो’ जल्द होगी ott पर रिलीज, फैशन इंडस्ट्री में कमाया है खूब नाम 8

सत्या पटेल ने कलर्स गुजराती पर टीवी धारावाहिक नरक रचना, एक गुजराती नाटक, “कहू छू संभदो छो” के अलावा एक शॉर्ट फिल्म “रिग्रेट – नो चांस फॉर रिमोर्स” में अपने अभिनय से सबका ध्यान खींचा और आज उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमें वे अभिनय करते नजर आनेवाले हैं. एक गुजराती परिवार से आने वाले सत्या पटेल के काम ही उनका पैशन है और वे इससे पीछे कभी नहीं हटते.

सत्या पटेल की ‘डार्क शैडो’ जल्द होगी ott पर रिलीज, फैशन इंडस्ट्री में कमाया है खूब नाम 9

सत्या पटेल ने 2016 में अपने करियर की शुरुआत से ही एक मॉडल के रूप में रैंप पर अपने आत्मविश्वास के माध्यम से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया. सत्या का मानना है कि वह हमेशा एक कलात्मक व्यक्तित्व के रूप में पहचाना जाना चाहते थे, यही वजह है कि उन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र में सबसे पहले छलांग लगाई. बाद में उन्हें उद्योग में जितनी प्रशंसा मिली, उसने उन्हें कई अन्य प्रमुख फैशन शो और प्रतियोगिताओं के लिए जूरी का हिस्सा बना दिया.

सत्या पटेल की ‘डार्क शैडो’ जल्द होगी ott पर रिलीज, फैशन इंडस्ट्री में कमाया है खूब नाम 10

सत्या पटेल ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे वह एक अभिनेता बनना चाहते थे और दुनिया को दिखाना चाहते थे कि वह रैंप और स्क्रीन पर दर्शकों को कैसे प्रभावित कर सकते हैं. कर्टन कॉल प्रोडक्शन और गुजराती स्किटप्ले द्वारा निर्मित अपनी शॉर्ट फिल्म रिग्रेट – नो चांस फॉर रिमोर्स के साथ आने पर उन्होंने यही किया. अब वे एम एक्स प्लेयर के साथ वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version