Jharkhand Foundation Day: झारखंड स्थापना दिवस पर मोरहाबादी मैदान में ऐसी है तैयारी, देखें तस्वीरें

Jharkhand Foundation Day: 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस व बिरसा मुंडा की जयंती मनाई जाएगा. मुख्य समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा. कार्यक्रम को लेकर मोरहाबादी मैदान में जोरों सोरों से तैयारी चल रही है. राज्यपाल रमेश बैस व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे.

By Nutan kumari | November 14, 2022 2:45 PM
undefined
Jharkhand foundation day: झारखंड स्थापना दिवस पर मोरहाबादी मैदान में ऐसी है तैयारी, देखें तस्वीरें 7

झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर मोरहाबादी मैदान में जोरों सोरों से तैयारी चल रही है. राज्यपाल रमेश बैस व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मुख्य कार्यक्रम में रहेंगे. इसके अलावा राज्य के आठ मंत्रियों को आठ जिलों का प्रभार दिया गया है, जो जिलों में स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.

Jharkhand foundation day: झारखंड स्थापना दिवस पर मोरहाबादी मैदान में ऐसी है तैयारी, देखें तस्वीरें 8

मोरहाबादी मैदान में जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगाये जा रहे हैं. स्थापना दिवस के मौके पर 2000 करोड़ रुपये से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण होगा. इस दौरान बड़ी संख्या में लाभुक भी उपस्थित रहेंगे. खेल विभाग की ओर से सहाय योजना के लाभुकों के बीच भी सीएम चेक वितरित करेंगे.

Jharkhand foundation day: झारखंड स्थापना दिवस पर मोरहाबादी मैदान में ऐसी है तैयारी, देखें तस्वीरें 9

स्थापना दिवस को लेकर मोरहाबादी मैदान में जगह-जगह लाइट्स व फूल लगाये जा रहे हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन ऋण योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, गव्य विकास योजना के लाभुक, जेएसएलपीएस के बैंक लिंकेज से लेकर फूलो झानो योजना के लाभुकों के बीच भी परिसंपत्ति का वितरण करेंगे.

Jharkhand foundation day: झारखंड स्थापना दिवस पर मोरहाबादी मैदान में ऐसी है तैयारी, देखें तस्वीरें 10

कार्यक्रम को लेकर मोरहाबादी मैदान में सुरक्षा की भी व्यवस्था की गई है. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Jharkhand foundation day: झारखंड स्थापना दिवस पर मोरहाबादी मैदान में ऐसी है तैयारी, देखें तस्वीरें 11

श्रम विभाग की निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना, मातृत्व प्रसुविधा योजना, मेधावी पुत्र-पुत्री छात्रवृत्ति योजना व अन्य योजनाओं के लाभुकों के बीच राशि का वितरण किया जायेगा. वहीं सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत बड़ी संख्या में किशोरियों को प्रमाण पत्र बांटा जायेगा. साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना आदि के लाभुकों को चेक दिया जायेगा.

Jharkhand foundation day: झारखंड स्थापना दिवस पर मोरहाबादी मैदान में ऐसी है तैयारी, देखें तस्वीरें 12

स्थापना दिवस को लेकर मोरहाबादी मैदान में रंग-रोगन का काम किया जा रहा है. स्टेज को तरह-तरह के कलाकृतियों से सजाया जा रहा है. दिन-रात काम कर कलाकार तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुये हैं. वहीं, मुख्यमंत्री समारोह में सीएम सारथी योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना व एकलव्य स्किल स्कीम योजना का शुभारंभ करेंगे.

Next Article

Exit mobile version