
Cricket World Cup: वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. कड़े मुकाबले के बीच साउथ अफ्रीका को एक बार फिर सेमीफाइनल में पराजय का मुंह देखना पड़ा. वहीं, इस जीत से कंगारु टीम फूले नहीं समा रहे.

ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल का टिकट बुक कर लिया. अब 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला होगा.

पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने साउथ अफ्रीका को एक बार फिर चोकर्स साबित कर दिया. उन्होंने लक्ष्य को पार अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.

दक्षिण अफ्रीका को हराकर कंगारुओं का उत्साह सातवें आसमान में दिखा, खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गले मिलकर जीत की बधाई दी.

137 रनों तक ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाज आउट हो चुके थे, मैच में दक्षिण अफ्रीका का दबदबा नजर आने लगा था लेकिन किस्मत ने एक बार फिर साउथ अफ्रीका को चोकर्स साबित कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया. उन्होंने एनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की जोड़ी को तो तोड़ा ही एक साथ ही दो लगातार विकेट झटक कर अफ्रीकी टीम पर पाबंदी लगाई.

ट्रेविस हेड ने बल्लेबाजी में भी कमाल का जौहर दिखाया. उन्होंने 48 बॉल पर 62 रन की पारी खेलकर अपनी टीम की जीत को आसान बनाया. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर रिकॉर्ड आठवीं बार विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है. 19 नवंबर को कंगारुओं की भिड़ंत रोहित की सेना से होगी.