Jwala Gutta: कोर्ट से दूर, लेकिन खिलाड़ियों के करीब, पहलवानों के समर्थन में कह दी बड़ी बात, PHOTOS

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को खेल जगत की हस्तियों का लगातार समर्थन मिल रहा है. भारत की स्टार शटलर ज्वाला गुट्टा ने भी पहलवानों के समर्थन में एक पोस्ट शेयर किया है.

By AmleshNandan Sinha | June 2, 2023 4:47 PM
undefined
Jwala gutta: कोर्ट से दूर, लेकिन खिलाड़ियों के करीब, पहलवानों के समर्थन में कह दी बड़ी बात, photos 9

भारत की स्टार शटलर ज्वाला गुट्टा ने भी प्रदर्शनकारी पहलवानों का समर्थन किया है और कहा कि अपने देश की खिलाड़ी लड़कियों को इस प्रकार देखना दिल तोड़ने वाला है. देश के कुछ शीर्ष पहलवान कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

Jwala gutta: कोर्ट से दूर, लेकिन खिलाड़ियों के करीब, पहलवानों के समर्थन में कह दी बड़ी बात, photos 10

पहलवानों की पहली मांग बृजभूषण की गिरफ्तारी है. एक नाबालिग सहित 7 महिला पहलवानों ने सिंह के खिलाफ उत्पीड़न और डराने का आरोप लगाया है. ज्वाला गुट्टा ने कहा कि हमारे देश में खेल को करियर के रूप में चुनने के लिए बहुत साहस की आवश्यकता होती है.

Jwala gutta: कोर्ट से दूर, लेकिन खिलाड़ियों के करीब, पहलवानों के समर्थन में कह दी बड़ी बात, photos 11

ज्वाला गुट्टा ने आगे कहा कि युवा लड़कियों के लिए ऐसा करने के लिए केवल साहस से अधिक की आवश्यकता होती है. अपने पहलवानों को इस तरह देखना दिल तोड़ने वाला है. ऐसा नहीं होना चाहिए.

Jwala gutta: कोर्ट से दूर, लेकिन खिलाड़ियों के करीब, पहलवानों के समर्थन में कह दी बड़ी बात, photos 12

ज्वाला गुट्टा पिछले काफी समय से कोर्ट से बाहर हैं. उन्होंने पहलवानों के समर्थन में 31 मई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें पहलवानों के प्रति अपनी पूरी सहानुभूति दर्ज की है.

Jwala gutta: कोर्ट से दूर, लेकिन खिलाड़ियों के करीब, पहलवानों के समर्थन में कह दी बड़ी बात, photos 13

प्रदर्शनकारी पहलवाल 30 मई को विरोध प्रदर्शन के रूप में अपने मेडल हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित करने गये थे. लेकिन, किसान नेता नरेश टिकैत के समझाने के बाद पहलवानों ने अपने मेडल पवित्र गंगा में प्रवाहित नहीं किये.

Jwala gutta: कोर्ट से दूर, लेकिन खिलाड़ियों के करीब, पहलवानों के समर्थन में कह दी बड़ी बात, photos 14

गंगा के किनारे बैठकर पहलवानों के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनसे जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाने की अपील की है.

Jwala gutta: कोर्ट से दूर, लेकिन खिलाड़ियों के करीब, पहलवानों के समर्थन में कह दी बड़ी बात, photos 15

दूसरी ओर पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के कुरुक्षेत्र में खाप महापंचायत का आयोजन किया गया है. पहलवानों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने पहले ही बृजभूषण के खिलाफ दो मामले दर्ज किये हैं और जांच जारी है.

Jwala gutta: कोर्ट से दूर, लेकिन खिलाड़ियों के करीब, पहलवानों के समर्थन में कह दी बड़ी बात, photos 16

सरकार की ओर से खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि हम पारदर्शी तरीके से इसका हल निकालने का प्रयास कर रहे हैं. हम सभी चाहते हैं कि न्याय मिले लेकिन इसके लिये कानूनी प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार करना होगा.

Next Article

Exit mobile version