झारखंड में गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने को है और कई लोग इस समर वोकेशन में मस्ती के ठिकाने ढूंढ रहे हैं जहां वो अपनी फैमली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सके. रांची में कई ऐसी जगहें हैं जहां आप सब पूरे परिवार संग मस्ती में सराबोर हो सकते हैं. इन जगहों पर आपको एडवेंचर के साथ-साथ खाने पीने की भी अच्छी व्यवस्था है. अगर आप भी ऐसी जगहों को ढूंढ रहे हैं तो हम आपको ऐसी जगहों से रूबरू कराने वाले हैं.
ओरमांझी स्थित तरंग वाटर पार्क इन दिनों लोगों की पसंद बना हुआ है. यहां वाटर राइड्स के अलावा छह स्वीमिंग पूल हैं. इनमें से एक पूल को वेब पूल के तौर पर तैयार किया गया है. दो मीटर गहरे इस पूल में लोग समुद्र की लहरों का अनुभव ले सकते हैं. यहां वाटर स्लाइड की कई वेराइटी है. यहां नौ मीटर, 12 और 15 मीटर ऊंची स्लाइड की व्यवस्था है. नये तरह के वाटर राइड में बॉल एंड बॉल का मजा ले सकेंगे. वहीं, क्रूसेडर में 12 मीटर स्लाइड का आनंद ले सकेंगे. छोटे बच्चों के लिए वाटर हाउस और एप्पल हाउस है. वाटर पार्क सुबह 11 बजे से शाम साढ़े छह बजे तक खुला रहता है. व्यस्क व्यक्ति के लिए टिकट 500 रुपये व बच्चों के लिए 250 रुपये है.
रां ची-खूंटी रोड में शहर से करीब 30 किमी दूर मोमेंट रिसॉर्ट है. रिसॉर्ट में लोग दो दिनों तक ठहर कर फुल मस्ती के साथ अपनी छुट्टियां एंजॉय कर सकते हैं. रिसॉर्ट पहुंचने वाले लोगों को इको-टूरिज्म की तर्ज पर हॉलीडे कैंपिंग की सुविधा दी जा रही है. यहां मस्ती के लिए दो स्वीमिंग पूल, रेन डांस फ्लोर, लॉन स्पेस और पार्क के अलावा 33 कमरे की सुविधा मौजूद है. बच्चों के लिए गेम्स जोन भी तैयार किया गया है.
प तरातू घाटी इन दिनों टूरिस्ट हब के तौर पर तैयार होता नजर आ रहा है. डेस्टिनेशन हॉलीडे के तौर पर यहां कई रिसॉर्ट तैयार हो चुके हैं. घाटी के सेल्फी प्वाइंट के करीब बेती मोड़ के समीप मिड वे रिसॉर्ट तैयार है. रिसॉर्ट में लोग स्विमिंग पूल के साथ-साथ वाटर एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं. लोगों के लिए यहां ठहरने की सुविधा भी है. लोग यहां कॉटेज का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा बच्चों के लिए गेम जोन व अन्य सुविधाएं हैं.
तुपुदाना से दलादली चौके होते हुए लोग वाइल्ड वादी वाटर पार्क पहुंच सकते हैं. यहां पहाड़ों के बीच वाटर पार्क को एम्यूजमेंट पार्क के तौर पर तैयार किया गया है. यहां छह स्विमिंग पूल हैं. यहां 24 तरह की वाटर एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं. इनमें पेंडुलम, हाई स्पीड स्लाइड, फन-एल, क्विल्ड वाइल्ड स्ट्रॉम, स्पीनर, एम्यूजमेंट राइड, रोप कोर्स आदि शामिल हैं.
इसके अलावा यहां एडवेंचर पार्क, लाइव एक्सजॉटिक पार्क और बर्ड पार्क तैयार है. कैंपस में बगलामुखी मंदिर भी है. वाटर पार्क में लॉकर सुविधा के साथ फूड कोर्ट की भी व्यवस्था है. आम दिनों में पार्क शुल्क बड़ों के लिए 400 रुपये और बच्चों के लिए 200 रुपये है. जबकि, सप्ताहांत में पार्क शुल्क व्यस्क के लिए 500 रुपये और बच्चों के लिए 300 रुपये है.
पतरातू रोड स्थित हरिहर पुर में इटर्निटी रिसॉर्ट लोगों को आकर्षित करता है. घाटी की खूबसूरत वादियों के बीच बना रिसॉर्ट लोगों के डेस्टिनेशन हॉलीडे का ठिकाना बन रहा है. यहां लोगों के रहने के लिए कॉटेज सुविधा है. इसके अलावा स्विमिंग पूल, रेन डांस, किड्स जोन जैसी सुविधा का भी आनंद ले सकेंगे. खास आकर्षण प्ले जोन है, जहां तीरंदाजी, गन शॉट, गोल्फ, वॉलीबॉल व बैडमिंटन का आनंद ले सकते हैं.
रातू फन कैसल कैंपस में जल्द ही छोटानागपुर वाटर किंगडम की शुरुआत हाेगी. इस माह एम्यूजमेंट पार्क लोगों के लिए बनकर तैयार हो जायेगा. यहां लोग विभिन्न वाटर एक्टिविटी के साथ वाटर राइड्स, वाटर स्लाइड व अन्य मनोरंजक खेल-कूद का आनंद ले सकेंगे.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए