होली का चटक रंग चढ़ चुका है. राजधानी के बाजारों में सजी पिचकारियां रंग बरसाने को आतुर हैं. पिठ्ठू बैग, बंदूक से लेकर डारीमोन, वाटर गन व वाटर टैंक वेराइटी की पिचकारियां पटी नजर आ रही हैं. रविवार को होली बाजार में खरीदारों की भीड़ दिखी. खासकर बच्चों में उत्साह दिख रहा है. बच्चे मास्क, पिचकारी, वाटर गन, वाटर बैलून की खरीदारी में जुटे रहे.
इस वर्ष बच्चों के बीच तीन और चार बैरल वाला वाटर गन आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हालांकि पिचकारी की कई वेराइटी बाजार में है. वाटर गन के बड़े और पब्जी मॉडल लांच किये गये हैं. इनमें तीन-चार लीटर तक रंग भरा जा सकता है. वाटर गन की खासियत उसकी रेंज है. साथ ही बच्चे तीन और चार बैरल वाले वाटर गन की डिमांड कर रहे हैं. कीमत 250-700 रुपये के बीच है.
होली के बाजार में एक तरफ लड़कों के लिए वाटन गन है, तो लड़कियों की पसंद का भी ख्याल रखा गया है. इसके लिए खास सिलिंडर पिचकारी लायी गयी है. बार्बी डॉल, डोरेमॉन, स्पाइडर मैन, ट्वीटी आदि मॉडल की पिचकारी बिक रही है.
वजन के कारण असुविधा न हो इसके लिए सिलिंडर को बैग के आकार में टांगने की सुविधा है. इसमें लगी पाइप और गन से रंग की फुहार की जा सकती है. इसकी कीमत 200-800 रुपये के बीच है.
होली की पारंपरिक इंजेक्शन पिचकारी की मांग अभी भी है. हालांकि डिजाइन और साइज में बदलाव है. पेप्सी पिचकारी, बटर फ्लाई पिचकारी, हैंड गन पिचकारी, पिस्टल पिचकारी भी आकर्षित कर रही है. कीमत 20 से 200 रुपये के बीच है. इन पिचकारियों को दिल्ली और कोलकाता से मंगवाया गया है.
हेयर विग में कर्ली, ब्लांड, मिक्स कलर, रेनबो, मलिंगा हेयर स्टाइल बिक रहे हैं, जिसकी कीमत 50 से 250 रुपये के बीच है. वहीं मूंछ में चार्ली चैपलीन, टीपू सुल्तान, बाजीराव स्टाइल स्टिकर पैक में प्रति पीस 40 रुपये में बिक रहे हैं.
होली बाजार में कई डिजाइन के विग और फेस मास्क बिक रहे हैं. बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाला मास्क है, तो बड़ों के लिए ड्रैकुला, कंकाल, इवल मास्क बिक रहे हैं. कीमत पांच रुपये से 50 रुपये के बीच है.
घंटों रंग में ढले रहने पर अक्सर चेहरे पर खुजली व अन्य समस्याएं होती हैं. इसे देखते हुए बाजार में फ्रूट कलर बॉम्ब का विकल्प है. इन रंगों को लगाने पर न ही स्किन एलर्जी होगी न ही मुंह में चले जाने पर नुकसान. अच्छी महक के लिए रंगों में लेमन, मैंगो, ऑरेंज और अनार की महक दी गयी है. इनकी कीमत प्रति पैकेज 340 रुपये है. इसके अलावा फॉग अनाड़, कलर बॉटल स्प्रे 40 से 250 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध है.
बाजार में हर्बल गुलाल पहली पसंद है. यह बॉटल और फैमिली पैक में उपलब्ध है. अलग-अलग वेराइटी और महक है. दुकानदारों ने बताया कि इन्हें मथुरा और रायपुर से खास ऑर्डर पर मंगाया गया है. इनकी कीमत 40 रुपये प्रति पैकेट है. वहीं 350-400 रुपये में फैमिली पैक बिक रहा है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए