टाटा समूह के संस्थापक जेएन टाटा की जयंती पर जुबिली पार्क को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. पूरे पार्क में जबरदस्त लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. शुक्रवार को इसे आम लोगों के लिए खोला गया. विद्युत साज-सज्जा को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ पार्क में उमड़ पड़ी. हर कोई इस पल को अपनी आंखों और कैमरे में कैद कर लेने के लिए बेताब दिखा. लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ पार्क का नजारा देखने पहुंचे. भीड़ के कारण जुबिली पार्क के सामने से होकर गुजरना मुश्किल हो गया था. पार्क के बाहर सड़कों पर कई घंटे जाम की स्थिति बनी रही. इसके बावजूद लोगों ने इस अवसर का भरपूर आनंद लिया. पांच मार्च तक लोग इसका दीदार कर सकेंगे.
टाटा स्टील और टाटा संस के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती पर बिष्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहरवासियों के लिए टाटा स्टील यूआईएसएल की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन नोएल एन टाटा ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया. उन्होंने संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित की. जनता को संबोधित किया.इस दौरान टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, रुचि नरेंद्रन, डेजी इरानी समेत अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान नोएल एन टाटा ने सिख समाज, जायसवाल समाज, सीनियर सिटीजन समेत कई अन्य समाज के लोगों से मुलाकात की. कार्यक्रम में अलग-अलग झांकियां निकाली गयीं.
इस साल संस्थापक दिवस की थीम ग्रीनोवेशन-मेक टुमॉरो ग्रीन रहा. टाटा स्टील के मुख्य वर्क्स गेट पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के वाइस चेयरमैन नोएल एन टाटा शामिल हुए. उन्होंने वर्क्स मेन गेट पर लगी जेएन टाटा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. माल्यार्पण की. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी रितुराज सिन्हा, डॉ जेजे इरानी की पत्नी डेजी इरानी, टाटा स्टील के पूर्व डिप्टी एमडी डॉ टी मुखर्जी, रुचि नरेंद्रन, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, रघुनाथ पांडेय समेत ऑफिस बियरर, टिस्को मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय समेत अन्य अधिकारियों ने नमन किया.
टाटा स्टील के वर्क्स मेन गेट पर कई विभागों और टाटा स्टील से जुड़ी कंपनियों की झांकियां निकाली गयीं. झांकी में टाटा मेन हाॅस्पिटल टीम की ओर से संस्थापक को श्रद्धांजलि दी गयी. टीम में टाटा स्टील के वीपी चाणक्य चौधरी और मेडिकल सर्विसेज के जीएम डॉक्टर सुधीर रॉय शामिल थे. जेमीपोल की ओर से पीके घोष और पीएस रेड्डी, टीआरएफ की ओर से एमडी उमेश कुमार सिंह सहित सभी पदाधिकारी शामिल हुए. इस मौके पर टाटा मोटर्स, आदित्यपुर स्थित एसिया, आंध्रा एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ समाज कल्याण समिति, सेंट्रल सीनियर सिटीजन कमेटी, डीबीएमएस, गुजराती सनातन समाज, हार्टिकल्चर सोसाइटी जमशेदपुर, जायसवाल समाज, मारवाड़ी महिला मंच, मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी ब्रांच, मद्रासी सम्मेलनी, ओल्ड सीपीएन क्लब, झारखंड लोक कला संस्कृति विकास परिषद, साउथ इंडियन एसोसिएशन, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स, यूपी संघ, बाग ए आयशा, रोबिन हूड आर्मी की झाकियां निकाली गयीं.
जमशेदपुर जी टाटा की 184वीं जयंती के अवसर पर पोस्टल पार्क में लगी प्रतिमा पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पुष्पांजलि अर्पित की.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए