होली के बाजार में इस साल काफी रौनक देखी जा रही है. रंग, अबीर, गुलाल, पिचकारी, कपड़े, मिठाइयों एवं राशन की खरीदारी को लेकर बाजार गुलजार है. देवघर एवं मधुपुर शहर समेत प्रखंडों में भी होली के रंगों में बाजार सराबोर है. पिछले एक सप्ताह से बाजार में होली की खरीदारी शुरू हो चुकी है.
रविवार को देवघर के आजाद चौक, सब्जी मार्केट गली, टावर चौक, एसबी राय रोड समेत अलग-अलग कपड़ों के मॉल में ग्राहकों की भीड़ लगी रही. सब्जी मार्केट गली, लक्ष्मी बाजार व गणेश मार्केट समेत ग्रोसरी सेंटर राशन की खरीदारी जमकर हुई. बाजार में इस बार हर्बल रंग के साथ-साथ हर्बल पिचकारी, मैजिक ग्लास, अलग-अलग डिजाइन की टोपियां, गुलाल गन पिचकारी की खूब बिक्री हुई.
कई ब्रांडेड कंपनियों ने अलग-अलग फ्लेवर में हर्बल गुलाल व अबीर उतारा है, जिसे ग्राहकों ने काफी पसंद किया. सबसे अधिक फायर गुलाल का डिमांड रहा. होली में विशेष रूप से कपड़ों की दुकानों व मॉल में ग्राहकों की भीड़ लगी रही. युवाओं के लिए रंग-बिरंगे कुर्ता, पठानी कुर्ता, ब्रांडेड जिन्स व शर्ट की बिक्री हुई.
युवतियों में चिकेन वर्क वाली कुर्ती, गाउन, रंग-बिरंगी कुर्ती व चुनरी की खरीदारी हुई. बच्चों के लिए भी धोती सेट व बच्चियों के लिए फ्रॉक्स व कुर्ती का डिमांड रहा है. होली स्पेशल कई दुकानों में मिठाइयों की बिक्री हुई. होली स्पेशल मिठाइयों में गुजिया, शुद्ध घी का माल पुआ, लड्डू, काजू, बरफी, बालूशाही, ठंडई, मलाई गुल्ला की बिक्री हुई.
पूरे देवघर जिले में ओवरऑल करीब 20 करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है. इसमें सबसे अधिक 10 करोड़ रुपये के कपड़े के कारोबार का अनुमान है. सात करोड़ रुपये के राशन सामग्री व शेष पांच करोड़ रुपये रंग, पिचकारी, मिठाई के कारोबार का अनुमान है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए