पंचम विधानसभा के एकादश (बजट) सत्र की आज की कार्यवाही समाप्त होने के बाद झारखंड विधानसभा परिसर में मंत्रियों-विधायकों ने जमकर होली खेली. विधानसभा परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक प्रदीप यादव, राजेश कच्छप, इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की एवं अन्य मौजूद थे.
इस अवसर पर सभी नेताओं ने एक-दूसरे पर फूलों की बारिश की. एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली के त्योहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समस्त झारखंड वासियों को पवित्र त्योहार होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
होली मिलन समारोह के उपरांत मीडिया से मुख्यमंत्री ने कहा कि होली का त्योहार सभी के बीच खुशियां बांटने का त्योहार है. इस वर्ष की होली झारखंड के एक-एक नागरिक के जीवन में खुशियों का नया रंग लेकर आये, यही ईश्वर से कामना है.
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने होली मिलन समारोह में झाल बजाया, तो कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने तबला पर हाथ आजमाया.
बता दें कि एक दिन पहले ही झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन की सरकार ने बजट पेश किया. वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने 1.16 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया था. इसमें राज्य के विकास का रोडमैप भी सरकार ने पेश किया.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए