होली की छुट्टी से पहले झारखंड की राजधानी रांची के स्कूल, कॉलेजों और अन्य कैंपस होली के रंग से सराबोर हो गये. डीएसपीएमयू में विद्यार्थी रंगों की फुहार में घंटों झूमते रहे. डीजे की धुन पर लगातार तीन घंटे तक ऐसी होली खेली कि यादगार बन गया. बुरा न मानो होली है..., जोगीरा सा रा रा रा..., केकर हाथै कनक पिचकारी केकैर हाथ अबीरा... जैसे पारंपरिक होली गीत पर सभी झूमते रहे.
दोस्तों ने एक-दूसरे के चहरे पर अबीर-गुलाल लगाया. गले लगकर होली की शुभकामनाएं दी. वहीं, शिक्षकों के साथ तिलक होली खेलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं. रांची वीमेंस कॉलेज, आरएलएसवाइ कॉलेज, संत जेवियर्स कॉलेज और रांची यूनिवर्सिटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के कैंपस और बाहर भी विद्यार्थी जमकर होली खेलते नजर आये.
गोस्सनर कॉलेज के बाहर बीकॉम के छात्रों की मस्ती देखते ही बन रही थी. सभी ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया. इसमें अमन कुमार,सोनू कुमार,शिवराज सिंह, रोहित कुमार, पल्लवी श्रीवास्तव, साक्षी कुमारी, अमृता कुमारी, निशा कुमारी, निकिता, प्रीति, आन्या सहित अन्य छात्राएं शामिल थीं.
रांची वीमेंस कॉलेज के साइंस ब्लॉक सभागार में शिक्षिकाओं और छात्राओं के लिए होली मिलन का आयोजन किया गया. समारोह में कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ सुप्रिया ने शिक्षिकाओं को अबीर लगाकर सबको होली की शुभकामनाएं दीं. इसके बाद कॉलेज की तरफ से झारखंड के पारंपरिक व्यंजन की व्यवस्था की गयी थी, जिसका सबने स्वाद लिया.
एमिटी के लॉ फैकल्टी के छात्रों ने होली का आनंद लिया. उन्होंने श्री रामजानकी तपोवन मंदिर के बाहर एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. मौके पर रोहित कुमार, अनिशा, ओम, अंकित, प्रज्ञा, तान्या, करण, अजय, अभिनव, हर्ष, आरुणी सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद थे.
राम लखन सिंह यादव कॉलेज (आरएलएसवाइ कॉलेज) के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ जेपी सिंह ने कहा कि टीआरएल विभाग किसी भी कार्यक्रम को बहुत ही अच्छे तरीके से करता है और यह विभाग महाविद्यालय की रीढ़ की हड्डी है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए