PHOTOS: रांची में EXPO Utsav 2022 की शुरुआत, राज्यपाल रमेश बैस ने किया उद्घाटन

रांची में आज यानी 24 नवंबर से एक्सपो उत्सव 2022 का आयोजन किया गया है. इसका उद्घाटन मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल रमेश बैस ने किया. यह उत्सव पांच दिन तक चलने वाले है. इस एक्सपो में देश-दुनिया के कई बड़े ब्रांड शामिल हो रहे हैं.

By Nutan kumari | November 24, 2022 1:26 PM
undefined
Photos: रांची में expo utsav 2022 की शुरुआत, राज्यपाल रमेश बैस ने किया उद्घाटन 6

रांची में आज 24 नवंबर से एक्सपो उत्सव 2022 का आयोजन किया जा रहा है. इसका आयोजन मोरहाबादी मैदान में किया गया है. राज्यपाल रमेश बैस ने एक्सपो उत्सव का उद्घाटन किया. यह उत्सव पांच दिन तक चलने वाले है. यानी कि 28 नवंबर तक चलेगा. इस एक्सपो उत्सव (EXPO Utsav 2022) में देश-दुनिया के कई बड़े ब्रांड शामिल हो रहे हैं.

Photos: रांची में expo utsav 2022 की शुरुआत, राज्यपाल रमेश बैस ने किया उद्घाटन 7

बता दें कि एक्सपो उत्सव का आयोजन रांची जूनियर चैंबर की ओर से किया गया है. एक्सपो उत्सव का यह सिल्वर जुबिली वर्ष है. इस साल एक्सपो में 325 स्टॉल लगेंगे. एक्सपो हर दिन सुबह 11 बजकर 30 मिनट से रात 9 बजे तक खुला रहेगा.

Photos: रांची में expo utsav 2022 की शुरुआत, राज्यपाल रमेश बैस ने किया उद्घाटन 8

एक्सपो उत्सव में खाने के नये-नये आइटम होंगे. इस वर्ष ‘अपना घर’ के नाम से रियल एस्टेट के लिए अलग हैंगर होगा. स्टार्टअप जोन के जरिये नये आंत्रप्रेन्योर को बढ़ावा देने कि कोशिश कर रहे हैं. इतना ही नहीं, महिलाओं को प्रोसाहन देने के लिए पिंक हैंगर बनाया गया है, जिसमें लेडीज आंत्रप्रेन्योर होंगी.

Photos: रांची में expo utsav 2022 की शुरुआत, राज्यपाल रमेश बैस ने किया उद्घाटन 9

एक्सपो उत्सव (EXPO Utsav 2022) में इस साल लोगों को सुई से लेकर कार तक मिलेंगे. सभी चीजें बेहतर ऑफर के साथ मिलेंगे. उत्सव में एंट्री टिकट के साथ 36 डिस्काउंट कूपन दिये जायेंगे, जो शहर के विभिन्न प्रमुख संस्थानों के होंगे. एंट्री टिकट मात्र 20 रुपये रखी गयी है. इसके साथ ही 26 नवंबर को को मिडनाइट बाजार लगाया जा रहा है.

Photos: रांची में expo utsav 2022 की शुरुआत, राज्यपाल रमेश बैस ने किया उद्घाटन 10

बता दें कि इस साल एक्सपो उत्सव में बच्चों के लिए कई चीजों को लाया गया है. बच्चों के लिए एम्यूजमेंट पार्क बनाया गया है, जिसमें 15 से अधिक प्रकार के झूले लगाये गये हैं. एक्सपो में आने वाले लोगों के लिए एक क्यूआर कोड तैयार किया गया है, ताकि लोग इसे स्कैन करते ही सभी स्टॉल के बारे में जानकारी हासिल कर सकें. कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. मशहूर सिंगर ओशो भी इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे.

Next Article

Exit mobile version