
अगले हफ्ते रिलीज को तैयार निर्देशक विकास बहल की फिल्म 'सुपर 30' में रितिक रोशन मैथेमेटिशियन आनंद कुमार की भूमिका में नजर आनेवाले हैं. रितिक कहते हैं कि मैथेमेटिशियन आनंद कुमार के संघर्ष की कहानी से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. स्टूडेंट्स के साथ शूटिंग हो या पर्दे पर अभिनेत्री मृणाल ठाकुर संग छोटे शहर के रोमांस को दर्शाना, बहुत खास रहा. यह फिल्म पटना (बिहार) के 'सुपर 30' कोचिंग के संस्थापक आनंद कुमार पर बनी है. रितिक रोशन ने इस फिल्म से जुड़ी कई खास तसवीरें शेयर की है. देखें तसवीरें (साभार : सोशल मीडिया)