सनी देओल की फिल्म गदर के सीक्वल का फैंस नजरें बिछाए इंतजार कर रहे है. 22 साल बाद गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में इस बार कुछ नये चेहरे नजर आएंगे. सकीना और तारा सिंह का बेट अब बड़ा हो गया है.
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 का पोस्टर और टीजर पहले रिलीज हो चुका है. टीजर को देखने के बाद से ही फैंस फिल्म देखने के लिए काफी बेताब है. रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी दिवाली पर रिलीज हो सकती है. बता दें कि इसका दोनों पार्ट सुपरहिट रहा था.
रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम सिंघम रिटर्न्स और ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे. अजय देवगन का धांसू स्टाइल और एक्शन देख दर्शकों ने सिनेमाघरों में खूब तालियां बजाई थी. रोहित और अजय की जोड़ी एक बार फिर से सिंघम 3 में नजर आएंगे. हालांकि रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है.
अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म ओह माय गॉड याद होगा आपको. फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसन्द आयी थी. इसका दूसरा पार्ट ओह माय गॉड 2 भी आ रहा है.
फिल्म फुकरे 3 आने वाली है. फुकरे साल 2013 और फुकरे रिटर्न्स साल 2017 में आई थी. इसमें अली जफर, पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा जैसे सितारे थे. हालांकि रिलीज डेट को लेकर कोई डीटेल सामने नहीं आयी है.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए